मणिपुर के राज्यसभा सदस्य ने नागर विमानन मंत्री से की इंफाल सेक्टर में रियायती हवाई किराए की मांग |

मणिपुर के राज्यसभा सदस्य ने नागर विमानन मंत्री से की इंफाल सेक्टर में रियायती हवाई किराए की मांग

मणिपुर के राज्यसभा सदस्य ने नागर विमानन मंत्री से की इंफाल सेक्टर में रियायती हवाई किराए की मांग

:   Modified Date:  October 1, 2024 / 10:07 PM IST, Published Date : October 1, 2024/10:07 pm IST

इंफाल, एक अक्टूबर (भाषा) मणिपुर के राज्यसभा सदस्य महाराजा सनाजाओबा लीशेम्बा ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने केंद्रीय नागर विमानन और पर्यटन मंत्री के राम मोहन नायडू को पत्र लिखकर उनसे इंफाल सेक्टर में उड़ान भरने वाले एयरलाइन की किराया नीति की समीक्षा करने का अनुरोध किया है, ताकि यात्रा लागत रियायती और सस्ती हो सके।

लीशेम्बा ने कहा कि असामान्य कानून-व्यवस्था की स्थिति के कारण मेइती समुदाय के लोगों की राज्य के बाहर यात्रा रुक गई है, क्योंकि राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 37 (इंफाल-सिलचर) और एनएच 39 (इंफाल-दीमापुर) तथा भारतीय राज्यों को जोड़ने वाले अन्य राजमार्ग राज्य के कुकी बहुल पहाड़ी क्षेत्रों से होकर गुजरते हैं।

राज्यसभा सदस्य ने कहा, ‘‘सभी यात्रियों, विशेषकर छात्रों, चिकित्सा उपचार के लिए आने वाले मरीजों को कम से कम गुवाहाटी या कोलकाता तक हवाई यात्रा करनी पड़ती है।’

लीशेम्बा ने कहा कि यह लोगों के लिए एक अतिरिक्त समस्या बन गई है।

उन्होंने दावा किया, ‘इस स्थिति को देखते हुए सभी विमानन कंपनियां इंफाल के लिए हवाई किराया बढ़ा रही हैं।’

उन्होंने पत्र में कहा, ‘मैं मणिपुर से भारत के अन्य भागों में जाने वाले लोगों के लिए रियायती हवाई किराये की व्यवस्था पर आपका ध्यान आकर्षित करने के लिए बाध्य हूं।’

लीशेम्बा ने नागर विमानन मंत्री से आग्रह किया कि इंफाल सेक्टर में उड़ान भरने वाली सभी एयरलाइन के लिए किराया नीति की समीक्षा की जाए, ताकि किराया रियायती और अधिक किफायती हो सके, विशेष रूप से छात्रों/मरीजों और आम आदमी के लिए।

भाषा

योगेश दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)