Rajya Sabha elections held on June 10: भोपाल। निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस बाद 15 राज्यों की 57 सीटों राज्यसभा के चुनाव होंगे। जिनमें मध्यप्रदेश की 3 और छत्तीसगढ़ की 2 सीटें भी शामिल हैं यानि यहां पर भी राज्यसभा के चुनाव होंगे। जारी सूचना के अनुसार 10 जून को राज्यसभा का चुनाव होगा और इसी दिन नतीजे भी आ जाएंगे।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
राज्यसभा के चुनाव के लिए 24 मई को अधिसूचना जारी होगी, 30 मई को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन होगा 1 जून को नामांकन की स्क्रूटनी होगी। नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 3 जून रहेगी और 10 जून को सुबह 9:00 से शाम 4:00 बजे तक मतदान होगा। 10 जून को शाम 5:00 बजे के बाद मतों की गणना होगी, 10 जून को ही चुनाव के परिणाम आ जाएंगे।
read more: भोपाल में खुलेगा NIA का नया ब्रांच, आतंकियों के पकड़े जाने के बाद लिया गया फैसला…
Rajya Sabha elections held on June 10: मालूम हो कि 21.06.2022 से 01.08.2022 के बीच कई सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो रहा है। इसके बाद ये सीटें खाली हो जाएंगी, इससे पहले 31 मार्च को छह राज्यों की 13 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव हुए थे, असम (2 सीट), हिमाचल प्रदेश (1), केरल (3), नागालैंड (01), त्रिपुरा (01), पंजाब (5) में ये चुनाव हुए थे।
Men Dancing In Bra: युवक ने की हदें पार, बीच…
34 mins agoहरियाणा में विधानसभा समितियों का गठन किया गया
3 hours ago