Rajya Sabha elections: Congress announces 10 candidates including

राज्यसभा चुनाव : कांग्रेस ने चिदंबरम, रमेश, माकन, सुरजेवाला समेत 10 उम्मीदवार किए घोषित

Rajya Sabha elections: Congress announces 10 candidates including Chidambaram, Ramesh, Maken, Surjewala : कांग्रेस ने चिदंबरम, रमेश, माकन, सुरजेवाला समेत 10 उम्मीदवार घोषित किए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 PM IST
,
Published Date: May 29, 2022 11:32 pm IST

नयी दिल्ली :  कांग्रेस ने राज्यसभा के लिए 10 जून को होने वाले चुनाव के लिए रविवार को 10 उम्मीदवारों की घोषणा की, जिसमें केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम, जयराम रमेश और अजय माकन के साथ ही पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला शामिल हैं।

Read More :  आईपीएल जीतते ही पांड्या के नाम दर्ज हुआ ये खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दूसरे कप्तान…

चिदंबरम को तमिलनाडु, रमेश को कर्नाटक, माकन को हरियाणा और सुरजेवाला को राजस्थान से उम्मीदवार बनाया गया है।पार्टी ने मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी को राजस्थान से, विवेक तन्खा को मध्य प्रदेश, राजीव शुक्ला और रणजीत रंजन को छत्तीसगढ़ तथा इमरान प्रतापगढ़ी को महाराष्ट्र से उम्मीदवार बनाया है।
Read More :  हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, डेब्यू सीजन में बनी चैंपियन, राजस्थान रॉयल्स हारी

अगले दो महीनों में राज्यसभा में 55 सीट रिक्त हो रही हैं। सात कांग्रेस सदस्य चिदंबरम (महाराष्ट्र), रमेश (कर्नाटक), अंबिका सोनी (पंजाब), विवेक तन्खा (मध्य प्रदेश), प्रदीप टम्टा (उत्तराखंड), कपिल सिब्बल (उत्तर प्रदेश) और छाया वर्मा (छत्तीसगढ़) अपने कार्यकाल पूरे करेंगे।

 

 
Flowers