नयी दिल्ली, 12 मार्च (भाषा) राज्यसभा की बैठक बुधवार को निर्धारित समय से करीब दो घंटा पहले ही स्थगित कर दी गयी। उच्च सदन के सदस्यों ने होली त्योहार के कारण बैठक को समय से पहले स्थगित करने का अनुरोध किया था।
पीठासीन उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने सदन में घोषणा की कि सदस्यों ने होली त्योहार को देखते हुए बैठक को स्थगित करने का अनुरोध किया है और उस अनुरोध को देखते हुए सदन की बैठक स्थगित की जाती है। इसके बाद करीब अपराह्न 04:05 बजे सदन की बैठक स्थगित कर दी गयी।
सदन में उस समय रेल मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा हो रही थी। शुक्ला ने घोषणा की कि रेल मंत्रालय के कामकाज पर शेष चर्चा और रेल मंत्री का जवाब सोमवार को होगा।
उच्च सदन की अगली बैठक अब सोमवार को होगी।
इससे पहले घोषणा की गयी थी कि लोकसभा और राज्यसभा की बैठकें होली के एक दिन पहले यानी 13 मार्च को नहीं होंगी। इस संबंध में दोनों सदनों की कार्य मंत्रणा समितियों के निर्णय लेने के बाद यह तय किया गया।
दोनों सदनों ने 14 मार्च 2025 को होली को लेकर पहले ही अवकाश घोषित कर दिया है।
भाषा अविनाश माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)