रांची: Rajpal Radhakrishnan reached Ranchi झारखंड के मनोनीत राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन शुक्रवार को यहां पहुंचे। वह आज पद की शपथ लेंगे। हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारियों ने उनकी अगवानी की और बाद में उन्हें ‘गार्ड आफ ऑनर’ दिया गया।
Read More: कुंडली के अनुसार ये राशियां होगी धनी, जातकों की चमक उठेगी किस्मत
Rajpal Radhakrishnan reached Ranchi मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनका स्वागत करते हुए ट्वीट किया, ‘‘जोहार आदरणीय सी पी राधाकृष्णन जी। नवनियुक्त राज्यपाल के रूप में झारखंड की वीर भूमि में आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है।’’
Read More: बारातियों की गाड़ी पलटने से दो की मौत, छह अन्य घायल…
राजभवन के आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि राधाकृष्णन शनिवार को दिन में साढ़े ग्यारह बजे पद की शपथ लेंगे। उन्हें राज्य के मुख्य न्यायाधीश राजभवन में शपथ दिलायेंगे। इससे पूर्व शुक्रवार दोपहर राज्य के पूर्व राज्यपाल रमेश बैस को मुख्यमंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों ने रांची हवाई अड्डे पर विदाई दी। वह महाराष्ट्र के लिए रवाना हो गये। बैस महाराष्ट्र के राज्यपाल बनाए गए हैं।]’