राजनाथ सशस्त्र बल झंडा दिवस सीएसआर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे |

राजनाथ सशस्त्र बल झंडा दिवस सीएसआर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे

राजनाथ सशस्त्र बल झंडा दिवस सीएसआर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे

Edited By :  
Modified Date: December 26, 2024 / 06:48 PM IST
,
Published Date: December 26, 2024 6:48 pm IST

नयी दिल्ली, 26 दिसंबर (भाषा) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को यहां सशस्त्र बल झंडा दिवस (एएफएफडी) कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) सम्मेलन के छठे संस्करण की अध्यक्षता करेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इस संबंध में रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पूर्व सैनिक कल्याण विभाग के तहत केंद्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य पूर्व सैनिकों, दिवंगत सैनिकों की पत्नियों और उनके आश्रितों के पुनर्वास तथा कल्याण के लिए किए गए उपायों को रेखांकित करना और इन प्रयासों के लिए सीएसआर समर्थन जुटाना है।

अधिकारियों ने बताया कि सिंह 27 दिसंबर को नयी दिल्ली में सशस्त्र बल झंडा दिवस सीएसआर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे।

उन्होंने कहा कि वह एएफएफडी कोष के प्रमुख सीएसआर अंशदानकर्ताओं को सम्मानित भी करेंगे।

बयान में कहा गया कि रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान, पूर्व सैनिक कल्याण विभाग के सचिव नितेन चंद्रा, सीएसआर बिरादरी के सदस्य, पूर्व सैनिक, रक्षा सेवा कर्मी और मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी सम्मेलन में भाग लेंगे।

भाषा नेत्रपाल पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)