राजनाथ सिंह ने तवांग में वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा और संग्रहालय का उद्घाटन किया |

राजनाथ सिंह ने तवांग में वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा और संग्रहालय का उद्घाटन किया

राजनाथ सिंह ने तवांग में वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा और संग्रहालय का उद्घाटन किया

Edited By :  
Modified Date: October 31, 2024 / 10:49 AM IST
,
Published Date: October 31, 2024 10:49 am IST

ईटानगर, 31 अक्टूबर (भाषा) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को तवांग में सरदार वल्लभभाई पटेल की एक प्रतिमा का अनावरण किया और मेजर रालेंगनाओ ‘बॉब’ खटिंग वीरता संग्रहालय का उद्घाटन किया।

रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि खराब मौसम के कारण तवांग की यात्रा नहीं कर सके सिंह ने असम के तेजपुर से पटेल की प्रतिमा और संग्रहालय का डिजिटल माध्यम उद्घाटन किया।

रक्षा मंत्री ने फरवरी 1951 में मैकमोहन रेखा (भारत-चीन सीमा रेखा) तक भारतीय प्रशासन की स्थापना में मेजर बॉब खटिंग की महत्वपूर्ण भूमिका को याद किया और तवांग के रणनीतिक महत्व पर प्रकाश डाला।

उन्होंने संग्रहालय बनाने की पहल के लिए भारतीय सेना और स्थानीय निवासियों की सराहना की, जो मेजर खटिंग के योगदान का जश्न मनाएगा और राष्ट्रीय एकता के प्रतीक के रूप में काम करेगा।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल केटी परनायक (सेवानिवृत्त), मुख्यमंत्री पेमा खांडू, केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह, थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, पूर्वी कमान के ‘जीओसी-इन-सी’ लेफ्टिनेंट जनरल आरसी तिवारी, 4 कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल गंभीर सिंह और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

भाषा जोहेब रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)