Purnia Lok Sabha Seat: पटना। लोकसभा चुनाव की काउंट डाउन शुरू हो गई है। चुनाव को लेकर सियासत में घमासान मचा हुआ है। दिग्गजों में दल बदल का सिलसिला जारी है, तो दूसरी तरफ नामाकंन भरने को लेकर भी होड़ मची हुई है। खासकर इंडिया गठबंधन में नामांकन भरने को लेकर बवाल मचा हुआ है। बिहार राज्य की बात करें तो यहां लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन से टिकट मिलने की उम्मीदों पर पानी फिरने के बाद भी राजेश रंजन (पप्पू यादव) ने पूर्णिया का सियासी मैदान नहीं छोड़ा।
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के आखिरी दिन गुरुवार को पप्पू यादव पूर्णिया सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया। उन्होंने निर्दलीय पर्चा भरा है। इस बीच उन्होंने कहा कि निर्दलीय चुनाव लड़ना पड़ रहा है। कांग्रेस का समर्थन है। बहुत सारे लोगों ने हमारा पॉलिटिकल मर्डर करने की साजिश की है। मैं इंडिया गठबंधन को मजबूत करूंगा। मेरा संकल्प राहुल गांधी हैं।
इंडिया गठबंधन में पूर्णिया लोकसभा सीट लालू यादव के हिस्से में गई है, जहां से बीमा भारती आरजेडी के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं। बीमा भारती ने बुधवार को अपना पर्चा भर कर दिया है। बीमा भारती के नामांकन में पहुंचे तेजस्वी यादव ने पप्पू यादव का नाम लिए बगैर कहा, ‘जो हमारे खिलाफ हैं, वो बीजेपी के साथ मिले हैं।’ वहीं, अब गुरुवार को पप्पू यादव नामांकन कर दिया है, जिसके बाद पूर्णिया में मुकाबला काफी दिलचस्प होने जा रहा है।
Purnia Lok Sabha Seat: बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा है कि उन्होंने पप्पू यादव को नामांकन करने के लिए नहीं बोला। साफ है कांग्रेस में पप्पू यादव को लेकर कोई एक राय नहीं बन रही है। कांग्रेस का एक धड़ा पप्पू के नामांकन से खफा नजर आ रहा है। देखने वाली बात होगी कि क्या पप्पू और बीमा भारती की सियासी जंग का फायदा कहीं एनडीए उठा पाएगा?