जयपुर, पांच दिसंबर (भाषा) राजस्थान के बीकानेर जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और सेना के जवान ने फंदा लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
महाजन थानाधिकारी कश्यप सिंह ने बताया कि बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में तैनात सेना के जवान संतोष पवार (30) ने बुधवार शाम को अपने कमरे में फंदा लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि मृतक जवान महाराष्ट्र के नासिक का रहने वाला था।
अधिकारी ने बताया कि परिजनों के बृहस्पतिवार को यहां पहुंचने पर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
वहीं जिले के जयनारायण व्यास थाना के उपनिरीक्षक नरेन्द्र ने बताया कि बीएसएफ में तैनात हेड कांस्टेबल बंशीलाल (44) ने बृहस्पतिवार को घर के बेसमेंट में रस्सी का फंदा लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। दोनों ही मामलों में पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
पुलिस के अनुसार दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
भाषा कुंज जितेंद्र
जितेंद्र
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)