जयपुर, 25 दिसंबर (भाषा) जयपुर के गैस टैंकर हादसे में गंभीर रूप से झुलसे तीन और व्यक्तियों ने बुधवार को दम तोड़ दिया। इसके साथ ही इस हादसे में मरने की वालों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
हादसे में झुलसे 14 और लोगों का यहां एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है।
सरकारी एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी ने बताया, ‘‘हादसे में गंभीर रूप से झुलसे एक पुरुष और दो महिलाओं की बुधवार को मौत हो गई।’’
उन्होंने कहा, ‘तीन और व्यक्तियों की मौत के साथ अब तक कुल 18 लोगों की मौत हो चुकी है।’’
डॉ. भाटी ने बताया कि अस्पताल में भर्ती दो लोगों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।
जयपुर के भांकरोटा इलाके में शुक्रवार को तड़के जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर एक ट्रक और एलपीजी से भरे टैंकर के बीच टक्कर हो गई थी। इससे भीषण आग लग गई थी और 35 से अधिक वाहन इसकी चपेट में आ गए थे। घटना वाले दिन 11 लोगों की मौत हुई थी और अब मृतकों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है।
भाषा कुंज पृथ्वी अमित
अमित
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Road Accident In Haveri : भीषण सड़क हादसे में 4…
17 mins agoदिल्ली के संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने खुद…
21 mins ago