राजस्थान: निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा के समर्थकों ने पुलिस पर पथराव किया, वाहन में आग लगाई |

राजस्थान: निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा के समर्थकों ने पुलिस पर पथराव किया, वाहन में आग लगाई

राजस्थान: निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा के समर्थकों ने पुलिस पर पथराव किया, वाहन में आग लगाई

:   Modified Date:  November 14, 2024 / 06:56 AM IST, Published Date : November 14, 2024/12:39 am IST

जयपुर, 13 नवंबर (भाषा) राजस्थान के टोंक जिले के देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र में बुधवार रात निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा के समर्थकों ने पुलिस पर पथराव किया और एक वाहन में आग लगा दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब पुलिस बल ने मीणा और उनके समर्थकों को धरना स्थल से हटाने की कोशिश की।

अजमेर के पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और नरेश मीणा व उनके समर्थकों को पुलिस ने घेर रखा है।

उन्होंने बताया कि भीड़ के तितर-बितर होने के बाद ही जलाए गए वाहनों की सही संख्या स्पष्ट हो पाएगी।

अधिकारी ने बताया कि भीड़ द्वारा एक वाहन में आग लगाए जाने की पुष्टि हुई है।

उन्होंने बताया कि पुलिस बल कानून-व्यवस्था को नियंत्रण में लाने में जुटी है।

देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस का हाथ छोड़कर निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे नरेश मीणा ने चुनाव ड्यूटी पर तैनात मालपुरा के उपखंड अधिकारी अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया।

इस घटना के समय चौधरी समरावता गांव के ग्रामीणों को मतदान के लिए मनाने का प्रयास कर रहे थे।

वहीं मीणा ने प्रशासन को चुनौती देते हुए गांव में धरना दिया और अपने समर्थकों से बड़ी संख्या में लाठी-डंडे लेकर समरावता गांव में एकत्र होने को कहा ताकि प्रशासन पर दबाव बनाया जा सके।

जानकारी के अनुसार, मतदान समाप्त होने के बाद पुलिस ने मीणा और उनके समर्थकों से मतदान केंद्र के बाहर से हटने को कहा ताकि मतदान दल ईवीएम मशीनों के साथ केंद्र से निकल सके लेकिन मीणा के समर्थक हिंसा पर उतारू हो गए और पुलिस पर पथराव किया।

चौधरी राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के अधिकारी हैं।

आरएएस अधिकारियों के संघ ने मीणा की गिरफ्तारी की मांग की और चेतावनी दी है कि गिरफ्तारी नहीं होने पर बृहस्पतिवार से पूरे राज्य में ‘पेन डाउन’ हड़ताल की जाएगी।

देवली-उनियारा सहित राज्य की सात विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान हुआ और मतगणना 23 नवंबर को होगी।

भाषा पृथ्वी जितेंद्र

जितेंद्र