राजस्थान: उपखंड अधिकारी अधिकारी दो लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार |

राजस्थान: उपखंड अधिकारी अधिकारी दो लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

राजस्थान: उपखंड अधिकारी अधिकारी दो लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: December 11, 2024 / 12:47 AM IST
,
Published Date: December 11, 2024 12:47 am IST

जयपुर, 10 दिसंबर (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने झुंझुनूं के खेतड़ी के उपखंड अधिकारी को परिवादी से दो लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने एक बयान में बताया कि परिवादी की ओर दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार उसकी जमीन के विवाद में न्यायालय द्वारा उसके पक्ष में दी गई डिक्री की पालना करवाने की एवज में उपखंड अधिकारी बंशीधर योगी द्वारा पहले तो 20 बीघा जमीन खुद के नाम करवाने की मांग की गई।

उन्होंने बताया कि जब परिवादी ने असमर्थता जाहिर की तो योगी ने पांच लाख रुपये की मांग की लेकिन बाद में तीन लाख रुपये पर सहमत हो गया।

मेहरड़ा ने बताया कि दल ने शिकायत के सत्यापन के बाद मंगलवार को बंशीधर योगी को परिवादी से दो लाख रुपये और अन्य कीमती सामान लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

भाषा कुंज खारी

खारी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers