जयपुर, 18 सितंबर (भाषा) राजस्थान के कोटा शहर के जवाहर नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक युवती ने कथित तौर पर 12वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
थाना प्रभारी हरिनारायण शर्मा ने बताया कि युवती की पहचान जिया खंडेलवाल (19) के रूप में हुई है। वह 12वीं कक्षा में पढ़ती थी। उसके पिता पेशे से चिकित्सक हैं और वो अपना नर्सिंग होम चलाते हैं।
उन्होंने बताया कि बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार टेलर ने बताया कि युवती के परिजनों से बातचीत के बाद ही आत्महत्या के कारणों के बारे में पता चल पायेगा। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।
भाषा
कुंज, पृथ्वी, रवि कांत
रवि कांत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अभिनेता जयदीप अहलावत के पिता का निधन
7 hours ago