राजस्थान: एसडीआरएफ ने मानसून के दौरान 287 बचाव अभियानों में 606 लोगों को बचाया |

राजस्थान: एसडीआरएफ ने मानसून के दौरान 287 बचाव अभियानों में 606 लोगों को बचाया

राजस्थान: एसडीआरएफ ने मानसून के दौरान 287 बचाव अभियानों में 606 लोगों को बचाया

:   Modified Date:  October 4, 2024 / 06:13 PM IST, Published Date : October 4, 2024/6:13 pm IST

जयपुर, चार अक्टूबर (भाषा) राजस्थान में इस साल मानसून के दौरान राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमों ने राज्य के विभिन्न स्थानों पर फंसे 606 लोगों को सुरक्षित निकाला। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एसडीआरएफ के कमांडेंट राजेंद्र सिंह सिसोदिया राज्य में संभावित वर्षा एवं बाढ़ की स्थिति में आपदा राहत एवं बचाव कार्य के लिए रेंज मुख्यालय पर स्थित आठ कंपनियों की 51 रेस्क्यू टीमों को 31 जिलों में तैनात किया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि इन टीमों ने 25 जून से चार नवंबर 2024 तक सिसोदिया के निर्देशन में कुल 287 बचाव अभियान को अंजाम दिया।

सिसोदिया ने एक सरकारी बयान में बताया कि बचाव दलों ने 287 बचाव अभियान कर 606 लोगों के साथ 115 पशुओं को सुरक्षित निकाला। वहीं नदी-नहरों में पानी के तेज बहाव में बहे 235 व्यक्तियों के शवों को तलाशा गया।

उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ के बचाव दलों ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फंसे 606 व्यक्तियों को सुरक्षित निकालकर उन्हें उचित स्थानों पर पहुंचाया।

अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही 235 मृत व्यक्तियों के शव बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किये गए।

भाषा कुंज पृथ्वी जितेंद्र

जितेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)