राजस्थान: एसडीआरएफ ने आपदा मित्रों से आपातकालीन स्थिति में सदैव तैयार रहने का आह्वान किया |

राजस्थान: एसडीआरएफ ने आपदा मित्रों से आपातकालीन स्थिति में सदैव तैयार रहने का आह्वान किया

राजस्थान: एसडीआरएफ ने आपदा मित्रों से आपातकालीन स्थिति में सदैव तैयार रहने का आह्वान किया

:   Modified Date:  June 30, 2024 / 06:54 PM IST, Published Date : June 30, 2024/6:54 pm IST

जयपुर 30 जून (भाषा) राज्य आपदा प्रतिसाद बल (एसडीआरएफ) की ओर से रविवार को जयपुर जिले के प्रशिक्षित आपदा मित्रों से मौजूदा मानसून दौर के मद्देनजर संवाद किया गया और सभी से आपातकालीन स्थिति में राहत कार्य हेतु सदैव तैयार रहने का आह्वान भी किया।

एसडीआरएफ के कमांडेंट राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा ‘आपदा मित्र योजना’ के तहत राज्य के 13 जिलों के 4700 स्वयं सेवकों को वर्ष 2022-23 में प्रशिक्षण दिया गया था।

उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य राज्य में प्राकृतिक और मानवजनित विभिन्न आपदाओं तथा बाढ़, भूकंप, आगजनी आदि के दौरान किये जाने वाले राहत कार्यो में आपदा राहत एवं बचाव दलों की सहायता के लिए स्वयंसेवकों को तैयार किया जाना था।

आपदा राहत प्रशिक्षण के दौरान स्वयंसेवकों को आपदा के समय प्राथमिक उपचार के लिए, बाढ़ से बचाव के लिए, रस्से से बचाव कार्य संबंधित और अन्य राहत कार्यो के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।

भाषा कुंज खारी

खारी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)