Rajasthan SDM Slapping Case Independent candidate slapped SDM, police arrested him

Rajasthan SDM Slapping Case: SDM को थप्पड़ मारने वाला निर्दलीय प्रत्याशी गिरफ्तार, समर्थकों ने पुलिस पर किया हमला, गाड़ियों तोड़फोड़ कर लगाई आग

SDM को थप्पड़ मारने वाला निर्दलीय प्रत्याशी गिरफ्तार, Rajasthan SDM Slapping Case Independent candidate slapped SDM, police arrested him

Edited By :  
Modified Date: November 14, 2024 / 03:38 PM IST
,
Published Date: November 14, 2024 7:16 am IST

जयपुरः Rajasthan SDM Slapping Case राजस्थान के टोंक जिले के देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के दौरान बवाल हो गया। यहां निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने SDM को थप्पड़ मार दी। पुलिस ने इस मामले में बुधवार रात निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उनके समर्थकों ने पुलिस पर पथराव किया और पुलिस की गाड़ियों में आग लगा दी।  यह घटना उस समय हुई जब पुलिस बल ने मीणा और उनके समर्थकों को धरना स्थल से हटाने की कोशिश की।

Read More : Food Poisoning: आश्रय गृह में जहरीला खाना खाने से 3 लोगों की मौत, 12 घायल, मचा हड़कंप

Rajasthan SDM Slapping Case अजमेर के पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और नरेश मीणा व उनके समर्थकों को पुलिस ने घेर रखा है। उन्होंने बताया कि भीड़ के तितर-बितर होने के बाद ही जलाए गए वाहनों की सही संख्या स्पष्ट हो पाएगी। अधिकारी ने बताया कि भीड़ द्वारा वाहनों में आग लगाए जाने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस बल कानून-व्यवस्था को नियंत्रण में लाने में जुटी है।

Read More : Chhattisgarh Industrial Policy 2024-30: सीएम साय आज करेंगे नई औद्योगिक विकास नीति 2024-30 का विमोचन, प्रदेश को उद्योगों को मिलेगी नई दिशा 

देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस का हाथ छोड़कर निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे नरेश मीणा ने चुनाव ड्यूटी पर तैनात मालपुरा के उपखंड अधिकारी अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया। इस घटना के समय चौधरी समरावता गांव के ग्रामीणों को मतदान के लिए मनाने का प्रयास कर रहे थे।वहीं मीणा ने प्रशासन को चुनौती देते हुए गांव में धरना दिया और अपने समर्थकों से बड़ी संख्या में लाठी-डंडे लेकर समरावता गांव में एकत्र होने को कहा ताकि प्रशासन पर दबाव बनाया जा सके। जानकारी के अनुसार, मतदान समाप्त होने के बाद पुलिस ने मीणा और उनके समर्थकों से मतदान केंद्र के बाहर से हटने को कहा ताकि मतदान दल ईवीएम मशीनों के साथ केंद्र से निकल सके लेकिन मीणा के समर्थक हिंसा पर उतारू हो गए और पुलिस पर पथराव किया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers