जयपुर, 26 जनवरी (भाषा) राजस्थान में रविवार को 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजभवन में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की मौजूदगी में जलपान का आयोजन किया गया। इस दौरान, यहां पहुंचे लोगों ने बागडे से मिलकर उन्हें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
एक सरकारी बयान के अनुसार, जलपान में उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, सांसद घनश्याम तिवाड़ी और विभिन्न क्षेत्रों की विशिष्ट हस्तियां, अधिकारी और गणमान्यजन शामिल हुए।
बयान के मुताबिक, जलपान में मुख्य सचिव सुधांश पंत, पुलिस महानिदेशक यूआर साहू, जनप्रतिनिधि, कुलपति, प्रशासन, पुलिस और सेना के वरिष्ठ अधिकारी, शिक्षाविद, न्यायाधिपतिगण, समाजसेवी, मीडिया के प्रतिनिधि और विशिष्टजन उपस्थित थे।
भाषा
कुंज पारुल
पारुल
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)