REET Posting Date And Cut off List: जयपुर। शिक्षक भर्ती परीक्षा (रीट मेंस) लेवल वन का रिजल्ट जारी होने के साथ ही अभ्यर्थियों के मन में कई सवाल खड़े हो गए हैं। दरअसल, 21 हजार पदों के लिए कुल 41,546 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 48 हजार पदों के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा कराई गई थी। परीक्षा में कुल 9.65 लाख में से 9.02 लाख अभ्यर्थी ही शामिल हुए थे।
REET Posting Date And Cut off List:इनमें लेवल-1 में 2 लाख 12 हजार 342 में से 1 लाख 96 हजार 696 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। लेवल-2 में 7 लाख 53 हजार 23 अभ्यर्थियों में से 7 लाख 5 हजार 629 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें लेवल-1 और लेवल-2 में कुल मिलाकर 77 हजार 939 आपत्तियां दर्ज की गई थीं। इसके बाद शुक्रवार को लेवल 1 का रिजल्ट जारी किया गया। वहीं, अब लेवल 2 का रिजल्ट भी जल्द जारी किया जाएगा।
– REET Posting Date And Cut off List:48,000 पदों में लेवल-1 में 21,000 और लेवल-2 के 27,000 पद शामिल हैं।
– REET Posting Date And Cut off List:लेवल-1 और लेवल-2 के लिए दो चरण में भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसमें पहले चरण की परीक्षा सिर्फ पात्रता के लिए, जबकि दूसरे चरण की परीक्षा का आयोजन टीचर्स के सिलेक्शन के लिए आयोजित की गई थी।
– REET Posting Date And Cut off List:23 और 24 जुलाई 2022 को आयोजित हुई पात्रता परीक्षा का रिजल्ट 29 सितंबर 2022 को जारी किया जा चुका है।
– REET Posting Date And Cut off List:29 सितंबर को पास किए कैंडिडेट्स के सिलेक्शन के लिए 25 फरवरी से 1 मार्च तक एक और भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसका लेवल – 1 का रिजल्ट 26 मई को जारी हो गया है। वहीं अब लेवल – 2 के विषय का रिजल्ट 15 जून तक जारी होगा।
– REET Posting Date And Cut off List:लेवल – 1 और लेवल – 2 के लिए जून के आखिरी और जुलाई की शुरुआती सप्ताह तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
– REET Posting Date And Cut off List:इसके बाद जिला आवंटन की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही शिक्षा विभाग एक बार फिर कर्मचारी चयन बोर्ड को भ्यर्थियों की लिस्ट भेजेगा।
– REET Posting Date And Cut off List:इस पूरी प्रक्रिया में लगभग 2 से 3 महीने का वक्त लग सकता है। ऐसे में अगस्त महीने तक राजस्थान में 48,000 पदों पर अभ्यर्थियों को पोस्टिंग मिलने की पूरी संभावना है।
– प्राइमरी स्कूल टीचर (लेवल-1) – 21,000 पद
– टीचर लेवल – 2 (हिंदी) – 3176 पद
– टीचर लेवल – 2 (पंजाबी) – 272 पद
– टीचर लेवल – 2 (संस्कृत) – 1808 पद
– टीचर लेवल – 2 (उर्दू) – 806 पद
– टीचर लेवल – 2 (सोशल स्टडीज) – 4172 पद
– टीचर लेवल – 2 (सिंधी) – 9 पद
– टीचर लेवल – 2 (अंग्रेजी) – 8782 पद
– टीचर लेवल – 2 (साइंस/मैथ्स) – 7435 पद
क्षेत्र कटऑफ मार्क्स फाइनल कटऑफ मार्क्स (संभावना)
सामान्य 186.9188 194 से 196
ओबीसी 175.8889 181 से 183
ईडब्ल्यूएस 166.2564 171 से 173
एमबीसी 172.2650 176 से 178
एससी 157.3077 161 से 163
एसटी 143.8590 146 से 148
ये भी पढ़ें- फिक्स है IPL 2023 का फाइनल मैच? सोशल मीडिया पर सामने आई विजेता के नाम की तस्वीरें
ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने पूर्व जिला अध्यक्ष को 6 साल के लिए पार्टी से किया निष्कासित, पार्टी के खिलाफ कर रहे थे ऐसा काम
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें