राजस्थान: ‘रीट’ परीक्षा जनवरी में कराए जाने की संभावना |

राजस्थान: ‘रीट’ परीक्षा जनवरी में कराए जाने की संभावना

राजस्थान: ‘रीट’ परीक्षा जनवरी में कराए जाने की संभावना

:   Modified Date:  October 10, 2024 / 04:32 PM IST, Published Date : October 10, 2024/4:32 pm IST

जयपुर, 10 अक्टूबर (भाषा) राजस्थान में अध्यापक भर्ती पात्रता परीक्षा (रीट) अगले वर्ष जनवरी में कराए जाने की संभावना है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

आधिकारिक बयान के अनुसार, रीट परीक्षा की तैयारियों को लेकर बृहस्पतिवार को यहां शासन सचिव, स्कूल शिक्षा कृष्ण कुणाल की अध्यक्षता में बैठक हुई।

बयान के अनुसार, अध्यापक स्तर-1 एवं स्तर-2 की पात्रता के लिए रीट परीक्षा का शुल्क पूर्ववत ही रहेगा और परीक्षा आयोजन के लिए नोडल एजेंसी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान रहेगा।

बयान में बताया गया कि परीक्षा उत्तीर्ण के लिए न्यूनतम अंक अपडेट करने तथा परीक्षा में पांचवां विकल्प भी शामिल करने का निर्णय किया गया।

परीक्षा की संभावित तिथि जनवरी 2025 के दूसरे पखवाड़े में होगी।

बैठक में माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी, प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के सचिव कैलाश चन्द शर्मा तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

भाषा पृथ्वी कुंज जितेंद्र

जितेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)