जयपुर, चार जनवरी (भाषा) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से रविवार को अजमेर दरगाह पर उर्स के दौरान चादर चढ़ाई जाएगी।
दरगाह कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष मुनव्वर खान रविवार को रक्षा मंत्री द्वारा दी गई चादर पेश करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता ने बताया, “मुनव्वर खान रविवार को दोपहर 12 बजे जयपुर स्थित अपने आवास से रवाना होंगे और अपराह्न दो बजे अजमेर पहुंचेंगे। चादर पेश करने के बाद राजनाथ सिंह का संदेश पढ़ा जाएगा।”
केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रीजीजू ने शनिवार को दरगाह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से चादर चढ़ाई है।
भाषा कुंज जितेंद्र
जितेंद्र
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)