Railway track waterlogged due to heavy rain: जयपुर। राजस्थान में भारी बारिश का कहर जारी है, जिसकी वजह से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। सीकर का एक रेलवे ट्रैक भी इस बीच पूरी तरह पानी में डूबा नजर आ रहा है। वहीं मानसूनी गतिविधियों के तेज होने के चलते कई इलाकों में इस हफ्ते भारी बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जयपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश देखी गई जिससे लोगों को जलभराव जैसी समस्याओं का भी सामना करना पड़ा।
Railway track waterlogged due to heavy rain: ये नजारा राजस्थान के सीकर का है जहां भारी बारिश के कारण रेलवे ट्रैक पर जलभराव देखा गया और रेलवे ट्रैक स्वीमिंग पूल में तब्दील हो गया। मौसम विभाग ने जिन जिलों में आकाशीय बिजली और तेज बारिश की भी चेतावनी जारी की है उसमें जयपुर, अलवर, सीकर, चूरू, झुंझुनू, अजमेर, नागौर और हनुमानगढ़ शामिल हैं। वहीं विज्ञान विभाग ने ताजा अपडेट जारी किया है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि प्रदेशवासियों को 25 अगस्त तक मूसलाधार बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है।
#WATCH | Rajasthan: Waterlogging witnessed on railway track due to heavy rains in Sikar. pic.twitter.com/Z7exWQURt2
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 17, 2023