राजस्थान : पुलिस ने तस्करों से 35 बैल कराए मुक्त, एक आरोपी गिरफ्तार |

राजस्थान : पुलिस ने तस्करों से 35 बैल कराए मुक्त, एक आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान : पुलिस ने तस्करों से 35 बैल कराए मुक्त, एक आरोपी गिरफ्तार

:   Modified Date:  September 24, 2024 / 09:02 PM IST, Published Date : September 24, 2024/9:02 pm IST

जयपुर, 24 सितंबर (भाषा) राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में पुलिस ने एक ट्रक से 35 गोवंश मुक्त कराए, जिसमें से एक बैल मृत पाया गया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक बनवारी लाल मीणा ने बताया कि छोटी सादड़ी थाने की टीम ने नीमच रोड पुलिया के नीचे नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान तेज गति से आए एक ट्रक को रोकने का इशारा करने पर वाहन चालक ने गति तेज कर दी और भागने की कोशिश की।

उन्होंने बताया कि पुलिस टीम द्वारा पीछा किए जाने पर ट्रक को रोक लिया गया, जिसमें से तीन व्यक्ति उतरकर भागने लगे।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने पीछा कर युवक बबलू मुल्तानी को पकड़ लिया, जिसने पूछताछ में भागने वाले चालक का नाम मुबारिक उर्फ पेट्रेल एवं दूसरे का नाम अरपु जंगु धुरवडिया बताया।

उन्होंने बताया कि ट्रक की तलाशी में कुल 35 बैल जिंदा व एक बैल मृत मिला। बयान के अनुसार, गोवंश को जमलावदा गौशाला के संचालक को सुपुर्द किया गया तथा ट्रक को जब्त कर अभियुक्त बबलू मुल्तानी को गिरफ्तार कर राजस्थान गोवंश अधिनियम एवं पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर से गोवंश की खरीद फरोख्त और साथियों के संबंध में गहन पूछताछ की जा रही है।

भाषा पृथ्वी जितेंद्र

जितेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)