जयपुर, 27 दिसंबर (भाषा) जोधपुर रेंज की विशेष पुलिस टीम ने जैसलमेर जिले से तीन कुख्यात मादक पदार्थ तस्करों को पकड़ा है।
जोधपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि टीम ने विशेष प्रयासों से बृहस्पतिवार को जैसलमेर के भणियाणा इलाके में एक फार्म हाउस से जस्साराम, बाबूराम और चेतनराम को पकड़ा।
उन्होंने बताया कि जस्साराम पर 25,000 रुपये का नकद इनाम था और वह पाली, चित्तौड़गढ़ और बाड़मेर जिलों में वांछित था, वहीं जैसलमेर जिला पुलिस को मादक पदार्थ तस्करी के मामले में बाबूराम और चेतनराम की तलाश थी।
कुमार ने बताया कि जस्साराम एक अन्य मादक पदार्थ तस्कर खरताराम के संपर्क में आया और अफीम तस्करी में शामिल हो गया।
उन्होंने कहा कि खरताराम ने 2021 में पाली जिले में पुलिस द्वारा घेर लिए जाने के बाद कथित तौर पर खुद को गोली मार ली, इसके बाद जस्साराम ने स्वतंत्र रूप से तस्करी को अंजाम दिया और अपना नेटवर्क फैलाया।
कुमार ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान के तहत पुलिस की विशेष ‘साइक्लोनर’ टीम ने चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा में जस्साराम के ठिकाने पर छापा मारा, लेकिन वह भाग निकला।
उन्होंने कहा कि टीम को सूचना मिली थी कि जस्साराम हर दो माह में पार्टी करने गोवा जाता है, जिसके बाद गोवा में उसके नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाई गई और उसके दोस्त से संपर्क किया, जिसने बताया कि जस्साराम भणियाणा क्षेत्र में एक फार्म हाउस पर बैठकें करता है।
कुमार ने कहा कि हालांकि उसके पास फार्म हाउस का कोई पता नहीं था, लेकिन उसने फार्म हाउस पर काम करने वाले रसोइए की फोटो उपलब्ध कराई।
पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि टीम के सदस्यों ने संपत्ति खरीदार के वेश में फार्म हाउस की पहचान करने की कोशिश की, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।
अधिकारी ने कहा कि कल टीम को बाजार में वह रसोइया दिखाई दिया, जिसका पीछा करते हुए टीम फार्म हाउस पहुंची, जहां आरोपी मौजूद थे।
उन्होंने कहा कि पहचान की पुष्टि के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
भाषा पृथ्वी जोहेब
जोहेब
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मनमोहन सिंह के निधन के कारण अमित शाह का ओडिशा…
29 mins ago