राजस्थान: महिला सुरक्षा जन जागरुकता के लिए ‘ऑपरेशन गरिमा’ शुरू |

राजस्थान: महिला सुरक्षा जन जागरुकता के लिए ‘ऑपरेशन गरिमा’ शुरू

राजस्थान: महिला सुरक्षा जन जागरुकता के लिए ‘ऑपरेशन गरिमा’ शुरू

:   Modified Date:  October 1, 2024 / 03:49 PM IST, Published Date : October 1, 2024/3:49 pm IST

जयपुर, एक अक्टूबर (भाषा) महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के लिए राजस्थान पुलिस का जन जागरुकता अभियान ‘ऑपरेशन गरिमा’ सोमवार को शुरू हुआ।

यहां पुलिस आयुक्तालय में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कुंवर राष्ट्रदीप, रामेश्वर सिंह तथा योगेश दाधीच ने ‘ऑपरेशन गरिमा’ वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस वाहन रैली में महिला सुरक्षा से जुड़े नारे लिखे बैनर लिये निर्भया टीम मोटरसाइकिलों पर सवार होकर पुलिस कमिश्नरेट, गवर्नमेंट हॉस्टल से अजमेर पुलिया, सोडाला, पुरानी चुंगी, विजय द्वार वैशाली सर्किल, खातीपुरा तिराहा, झोटवाड़ा पुलिया, चौमू पुलिया, पानीपेच, कलेक्ट्रेट सर्किल, खासाकोठी, गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहा, एम.आई. रोड, पांच बत्ती, अजमेरी गेट, छोटी चौपड़, संजय सर्किल से रिजर्व पुलिस लाइन चांदपोल तक गई।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार ‘ऑपरेशन गरिमा’ जन जागरुकता अभियान एक से 15 अक्टूबर तक जारी रहेगा। जयपुर आयुक्तालय में पुलिस नियंत्रण कक्ष में महिला गरिमा हेल्पलाइन संचालित की जा रही है जिस पर प्राप्त शिकायतों को कार्रवाई के लिए थानों को भेज कर उसका निस्तारण किया जाएगा।

अभियान के तहत 15 अक्टूबर तक जयपुर पुलिस द्वारा बालिकाओं एवं महिला सुरक्षा से संबंधित विभिन्न जन जागरुकता कार्यक्रम किये जाएंगे। महिला पुलिस की ‘निर्भया’ टीम द्वारा स्कूल, कॉलेज व सार्वजनिक स्थानों पर हेल्पलाइन के पोस्टर चस्पा कर बालिकाओं और महिलाओं को जागरूक किया जायेगा।

भाषा पृथ्वी कुंज खारी

खारी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)