राजस्थान : मंत्री दिलावर के ‘डीएनए टेस्ट’ वाले बयान के विरोध में खून का नमूना लेकर पहुंचे सांसद रोत |

राजस्थान : मंत्री दिलावर के ‘डीएनए टेस्ट’ वाले बयान के विरोध में खून का नमूना लेकर पहुंचे सांसद रोत

राजस्थान : मंत्री दिलावर के ‘डीएनए टेस्ट’ वाले बयान के विरोध में खून का नमूना लेकर पहुंचे सांसद रोत

Edited By :   Modified Date:  June 29, 2024 / 03:51 PM IST, Published Date : June 29, 2024/3:14 pm IST

जयपुर: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के आदिवासियों के डीएनए की जांच संबंधी बयान के विरोध में बांसवाड़ा के नवनिर्वाचित सांसद राजकुमार रोत शनिवार को अपने समर्थकों के साथ जयपुर पहुंचे और पुलिस को अपने खून का नमूना सौंपा। भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के सांसद रोत अपने समर्थकों के साथ अपने ‘खून का नमूना’ लेकर मंत्री दिलावर के आवास की ओर विरोध प्रदर्शन करने के लिए जाना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया।

इसके बाद रोत अपने समर्थकों के साथ यहां अमर जवान ज्योति पहुंचे। इस दौरान गंगापुर से कांग्रेस विधायक रामकेश मीणा समेत कई नेता मौजूद थे, जिन्होंने दिलावर के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस ने खून के नमूने एकत्र किये, जिसके बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए और वापस लौट गए।

रोत ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह मामला यहां दबने वाला नहीं है। यह मामला विधानसभा में उठाया जाएगा। मैं संसद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सामने भी यह मुद्दा उठाऊंगा। अगर यहां खून का नमूना नहीं लिया गया, तो डीएनए टेस्ट के लिए खून का नमूना संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया जाएगा।’’

दिलावर और बांसवाड़ा के नवनिर्वाचित सांसद रोत के बीच 22 जून को जुबानी जंग छिड़ गई थी। मंत्री ने कथित तौर पर आदिवासी नेता के हिंदू होने या न होने की पुष्टि के लिए डीएनए टेस्ट कराने का सुझाव दिया था।

हाल में रोत ने कहा था कि वह आदिवासी समुदाय से हैं और हिंदू धर्म सहित संगठित धर्मों से अलग आस्था पद्धति को मानते हैं। इस पर दिलावर ने कहा था,‘‘बीएपी के नेता खुद को हिंदू नहीं मानते हैं तो उनके डीएनए की जांच करा लेंगे।’’

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)