राजस्थान : किरोड़ी लाल मीणा ने प्रश्न पत्र लीक मामलों की जांच में तेजी लाने की मांग की |

राजस्थान : किरोड़ी लाल मीणा ने प्रश्न पत्र लीक मामलों की जांच में तेजी लाने की मांग की

राजस्थान : किरोड़ी लाल मीणा ने प्रश्न पत्र लीक मामलों की जांच में तेजी लाने की मांग की

:   Modified Date:  July 24, 2024 / 05:13 PM IST, Published Date : July 24, 2024/5:13 pm IST

जयपुर, 24 जुलाई (भाषा) राजस्थान मंत्रिमंडल से हाल ही में इस्तीफा देने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और विधायक किरोड़ी लाल मीणा ने बुधवार को राजस्थान पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) से प्रश्न पत्र लीक मामलों की जांच में तेजी लाने की मांग की।

उन्होंने यह भी दावा किया कि वरिष्ठ शिक्षक भर्ती के प्रश्न पत्र लीक मामले में गिरफ्तार भूपेन्द्र सारण ने उन्हें पत्र लिखकर एसओजी के एक निरीक्षक द्वारा 64 लाख रुपये की रंगदारी वसूलने की जानकारी दी है।

मीणा ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एसओजी) वीके सिंह को एक पत्र सौंपकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

मीणा ने सिंह को एक और पत्र दिया और आरएएस परीक्षा-2021 प्रश्न पत्र लीक मामले में व आरएएस-2018 भर्ती के लिए साक्षात्कार में कथित अनियमितताओं में राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व सदस्य शिव सिंह राठौड़ की भूमिका की जांच की भी मांग की।

उन्होंने पत्र में आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं की मिलीभगत से अनियमितताएं की गईं।

राज्य में लोकसभा चुनाव में कुछ सीट पर भाजपा के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने राजस्थान सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था हालांकि, उनका इस्तीफा अभी तक स्वीकार नहीं किया गया है।

भाषा कुंज पृथ्वी जितेंद्र

जितेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)