Transfer Order of Collector and 74 IAS Officer
जयपुर: Rajasthan IAS Transfer List 2022 राजस्थान सरकार ने शनिवार देर रात 10 भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों के तबादले किए। कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, राजस्थान कर बोर्ड अजमेर के अध्यक्ष अजिताभ शर्मा का जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के पद पर तबादला किया गया है, जबकि सीकर जिलाधिकारी अविचल चतुर्वेदी को संयुक्त शासन सचिव, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं मिशन निदेशक जल जीवन मिशन, राजस्थान के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
Read More: कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी, काम न होने से परेशानी झेल रहे लोग
Rajasthan IAS Transfer List 2022 शासन सचिव वित्त (बजट) विभाग सुधीर कुमार शर्मा को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक के पद पर स्थानातंरित किया गया है। आदेश के अनुसार, अन्य आईएएस अधिकारियों रोहित गुप्ता, कुमारी रेणू जयपाल, पुष्पा सत्यानी, पुखराज सेन, मुकुल शर्मा, डॉ. अमित यादव और अतुल प्रकाश के भी तबादले किये गये है।