जयपुर, 12 नवंबर (भाषा) राजस्थान सरकार सभी जिलों में ‘पंच-गौरव’ कार्यक्रम शुरू करेगी। इसके तहत हर जिले में एक-एक उपज, वानस्पतिक प्रजाति, उत्पाद, पर्यटन स्थल एवं खेल पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर राज्य सरकार के कार्यकाल की पहली वर्षगांठ पर राज्य के सभी जिलों में पंच-मुखी विकास को बढ़ावा देने के लिए ‘पंच-गौरव’ को प्रोत्साहन देने का नवीन कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है।
इसके तहत राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक जिले में एक उपज, एक वानस्पतिक प्रजाति, एक उत्पाद, एक पर्यटन स्थल एवं एक खेल पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
प्रत्येक जिले के लिए इन श्रेणियों में चिन्हित इन पांच तत्वों को जिले के ‘पंच-गौरव’ के रूप में जाना जाएगा।
भाषा पृथ्वी शफीक
शफीक
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)