Status of district and division abolished: कांग्रेस के बनाये 9 जिलों का दर्जा भाजपा की सरकार ने किया ख़त्म.. कैबिनेट के फैसले से बदल गया राज्य का भूगोल.. |

Status of district and division abolished: कांग्रेस के बनाये 9 जिलों का दर्जा भाजपा की सरकार ने किया ख़त्म.. कैबिनेट के फैसले से बदल गया राज्य का भूगोल..

गहलोत सरकार के समय बनाए गए 9 जिले (दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, आदि) और 3 संभाग (बांसवाड़ा, सीकर, पाली) को समाप्त कर दिया गया है।

Edited By :  
Modified Date: December 28, 2024 / 06:19 PM IST
,
Published Date: December 28, 2024 6:19 pm IST

Rajasthan govt dissolves 9 districts and 3 divisions during a cabinet meeting : जयपुर: भजनलाल कैबिनेट ने राजस्थान की प्रशासनिक स्ट्रक्चर में बड़ा बदलाव करते हुए गहलोत सरकार के कार्यकाल में बनाए गए 9 नए जिलों और 3 नए संभागों को खत्म करने का फैसला लिया है। इस निर्णय के साथ ही राजस्थान का भूगोल एक बार फिर बदल गया है। अब राज्य में 41 जिले और 7 संभाग रहेंगे। शनिवार को हुई कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद मंत्री जोगराम पटेल ने इस फैसले की जानकारी दी।

Read More: Katghora Burning Car & Truck: क्या आपने देखी ‘द बर्निंग कार एंड ट्रक?’.. टक्कर के बाद लगी ऐसी आग की देखकर दहल जायेंगे आप.. 2 लोग भी भीतर फंसे

समाप्त किए गए जिले और संभाग

मंत्री ने बताया कि गहलोत सरकार के कार्यकाल में बनाए गए दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, अनूपगढ़, गंगापुरसिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण और सांचौर जिले समाप्त कर दिए गए हैं। इसके अलावा, बांसवाड़ा, सीकर और पाली को नए संभागों के रूप में जोड़ा गया था, लेकिन अब इन्हें भी खत्म कर दिया गया है।

कौन-कौन से जिले रहेंगे बरकरार?

Rajasthan govt dissolves 9 districts and 3 divisions during a cabinet meeting : गहलोत सरकार के समय बनाए गए कुछ जिले जैसे बालोतरा, खैरथल-तिजारा, ब्यावर, कोटपूतली-बहरोड़, डीडवाना-कुचामन, फलोदी और संलूबर को बरकरार रखा गया है। इन जिलों में प्रशासनिक कामकाज पहले की तरह चलता रहेगा।

भजनलाल सरकार के इस फैसले के बाद राजस्थान में कुल 41 जिले और 7 संभाग होंगे। प्रशासनिक पुनर्गठन का उद्देश्य राज्य की कार्यप्रणाली को सुगम और प्रभावी बनाना है।

भर्ती परीक्षा पर निर्णय नहीं

Rajasthan govt dissolves 9 districts and 3 divisions during a cabinet meeting : कैबिनेट बैठक में 2021 की सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा को रद्द करने के मामले पर कोई फैसला नहीं हो सका। मंत्री ने बताया कि यह मामला अभी कोर्ट में लंबित है, इसलिए इस पर निर्णय लेना संभव नहीं है।

भजनलाल सरकार के इस निर्णय ने राजस्थान की प्रशासनिक संरचना में बड़ा बदलाव लाया है। जिलों और संभागों की संख्या में कमी से प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने की उम्मीद है। हालांकि, इससे प्रभावित क्षेत्रों में राजनीतिक और सामाजिक प्रभाव भी देखने को मिल सकता है।

Read Also: Raipur Crime News : रायपुर पुलिस ने सुलझाई महिला की हत्या की गुत्थी, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार 

FAQ: राजस्थान में 9 जिले और 3 संभाग का दर्जा खत्म

कौन-कौन से जिले और संभाग खत्म किए गए हैं?

– गहलोत सरकार के समय बनाए गए 9 जिले (दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, आदि) और 3 संभाग (बांसवाड़ा, सीकर, पाली) को समाप्त कर दिया गया है।

राजस्थान में अब कितने जिले और संभाग हैं?

– अब राजस्थान में कुल 41 जिले और 7 संभाग रहेंगे।

कौन से जिले बरकरार रखे गए हैं?

– बालोतरा, खैरथल-तिजारा, ब्यावर, कोटपूतली-बहरोड़, डीडवाना-कुचामन, फलोदी और सलूम्बर को बरकरार रखा गया है।

यह पुनर्गठन क्यों किया गया?

– प्रशासनिक दक्षता और कार्यप्रणाली को अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है।

क्या 2021 की सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा पर कोई निर्णय हुआ?

– नहीं, यह मामला अभी कोर्ट में लंबित है, इसलिए इस पर कोई निर्णय नहीं हुआ।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers