Government announces 640 rupees subsidy on LPG

प्रदेश सरकार ने 14 लाख परिवारों को दी खुशखबरी, सीएम ने किया एलजीपी पर इतने रुपए की सब्सिडी का ऐलान

Subsidy on LPG : राजस्थान सरकार ने प्रदेश के 14 लाख परिवारों के लिए बड़ा ऐलान किया है। इसको सुनने के बाद हर कोई ख़ुशी से झूम उठेगा।

Edited By :   Modified Date:  June 6, 2023 / 08:48 AM IST, Published Date : June 6, 2023/8:43 am IST

जयपुर : Subsidy on LPG : राजस्थान सरकार ने प्रदेश के 14 लाख परिवारों के लिए बड़ा ऐलान किया है। इसको सुनने के बाद हर कोई ख़ुशी से झूम उठेगा। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राज्य के लगभग 14 लाख परिवारों को सोमवार को इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत 640 रुपये की सब्सिडी मिलेगी उन्होंने कहा कि यह योजना 500 रुपये में एलपीजी गैस सिलेंडर देने की उनकी घोषणा के तहत है योजना के तहत हर परिवार को 640 रुपये मिलेंगे।

यह भी पढ़ें : मथुरा से ही लड़ूंगी चुनाव, कहीं और से नहीं, सांसद हेमा मालिनी के बयान ने मचाया हड़कंप 

80 लाख परिवार है योजना के पात्र

Subsidy on LPG : राज्य में लगभग 80 लाख ऐसे परिवार योजना के तहत पात्र हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, हालांकि, इस संदर्भ में हमें अभी तक केंद्र सरकार से सही आंकड़े नहीं मिले हैं।योजना के तहत पात्र परिवारों को सब्सिडी देने के लिए हमने अपने स्तर पर जानकारी जुटाई है।

यह भी पढ़ें : टाइटेनिक के हीरो को ही डेट कर रही हैं Neelam Gill, जानें कौन ही पंजाबी मूल की ये ब्रिटिश मॉडल जो हैं सुर्ख़ियों में

पीएम को करना चाहिए हमारी योजनाओं का जिक्र

Subsidy on LPG : गहलोत ने रविवार को यह घोषणा की जब वह 1000 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों के उद्घाटन के लिए जोधपुर के दौरे पर थे। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि पीएम को अजमेर यात्रा के दौरान हमारी योजनाओं का जिक्र करना चाहिए था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें