Congress talks with its MLAs in Rajasthan
जयपुर : rajasthan government crisis : जालोर में शिक्षक की पिटाई से दलित छात्र की मौत होने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में गहलोत सरकार को उनके ही मंत्री और विधायकों ने घेरा है। गहलोत सरकार में मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा के एक बयान ने प्रदेश की राजनीति में खलबली मचा दी है। उन्होंने सरकार को समर्थन वापस लेने की चेतावनी है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
rajasthan government crisis : बता दें कि, मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, अगर सरकार ने दलित बच्चे को न्याय नहीं दिलाया तो बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए सभी छह विधायक अपना समर्थन सरकार से वापस ले लेंगे। फिर चाहे हमारी विधानसभा की सदस्यता ही क्यों न चली जाए। उन्होंने कहा कि घटना में जो भी दोषी है उसे सरेआम फांसी पर लटकाया जाना चाहिए।
rajasthan government crisis : मंत्री गुढ़ा ने कहा कि फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले की सुनवाई करवाकर एक माह में फैसला होकर निर्णय करवाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी विधानसभा क्षेत्र से ज्यादा मेरे विधानसभा क्षेत्र में दलित अधिकारी मेरे साथ कार्यरत हैं। गुढ़ा ने ये बयान ऐसे समय में दिया है जब सरकार इस मामले में पहले से ही विपक्ष के साथ-साथ अपनों से घिरी हुई है। वहीं बसपा भी इस केस को लेकर सरकार पर हमलावर हो रही है।
rajasthan government crisis : गुढ़ा के इस बयान से पहले गहलोत सरकार के विधायक पानाचंद मेघवाल अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं। वहीं कांग्रेस पार्टी के एक जिला परिषद सदस्य भी घटना से आहत होकर अपना पद छोड़ चुके हैं। राजस्थान एससी आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा सरकार की ओर से पीड़ित परिवार को दिये गये पांच लाख रुपये की मुआवजा राशि पर सवाल उठा चुके हैं। पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाने गये पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भी इस मामले में निशाना साधते हुये सरकार से बड़ा कदम उठाने को कहा था।
rajasthan government crisis : बता दें कि, जालोर के सायला थाना इलाके के सुराणा गांव में दलित छात्र नौ वर्षीय इन्द्र मेघवाल की बीते शनिवार को इलाज के दौरान अहमदाबाद में मौत हो गई थी। परिजनों का आरोप है कि छात्र इन्द्र की गत 20 जुलाई को सुराणा गांव की प्राइवेट स्कूल के टीचर छैल सिंह ने पिटाई की थी। इससे छात्र की तबीयत खराब हो गई थी। करीब 25 दिन के इलाज के बाद इन्द्र ने बीते शनिवार इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। उसके बाद यह मामला राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में आ गया।