राजस्थान के डीग में बिल्ली से डरकर गर्म दूध में गिरी बच्ची, मौत

राजस्थान के डीग में बिल्ली से डरकर गर्म दूध में गिरी बच्ची, मौत

  •  
  • Publish Date - March 27, 2025 / 02:57 PM IST,
    Updated On - March 27, 2025 / 02:57 PM IST

जयपुर, 27 मार्च (भाषा) राजस्थान के डीग जिले में तीन साल की बच्ची बिल्ली से डरकर पास रखे गर्म दूध के बर्तन में गिर गई। बुरी तरह झुलसी बच्ची की बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि बच्ची सारिका को गंभीर हालत में जयपुर रैफर किया गया था जहां बुधवार रात को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

कामां की पुलिस ने बताया कि बच्ची के पिता जम्मू में सेना में तैनात हैं और वह आज अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके। परिवार कामां कस्बे की अगमा कॉलोनी में रहता है।

पुलिस ने बताया कि घटना 25 मार्च की शाम की है।

सारिका के दादा हरिनारायण ने संवाददाताओं को बताया कि सारिका की मां हेमलता ने दूध उबालकर बर्तन चूल्हे के पास रख दिया था तभी छत पर एक बिल्ली आ गई। उन्होंने बताया कि बिल्ली को देखकर सारिका पीछे मुड़ी और भागने लगी जिससे वह गर्म दूध के बर्तन से टकरकर उसमें गिर गई।

परिजन उसे कामां के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां से उसे भरतपुर के आरबीएम अस्पताल ले जाया गया और फिर वहां से जयपुर रेफर कर दिया गया।

भाषा पृथ्वी नेत्रपाल खारी

खारी

खारी