Rajasthan Gang Rape: डीग। राजस्थान के डीग से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है यहां 6 दरिंदे एक विधवा महिला से 14 दिनों तक रेप करते रहे। मामले खुलासा तब हुआ जब महिला इन सब से त्रस्त आकर पुलिस में शिकायत करने गई थी। जानकारी के मुताबिक, महिला के पति के मृत्यु हो चुकी थी। वो अपने दोनों बच्चों को लेकर अपनी मां के घर में रह रही थी, मगर मायके में हो रहे आपसी झगड़ों के कारण महिला ने मां का घर भी छोड़ दिया था। वह घर से दूर दूसरे इलाके में किराये से रहने लगी और मजदूरी करके बच्चों का पालन पोषण कर रही थी।
Rajasthan Gang Rape: पीड़ित महिला के मुताबिक, कुछ दिन पहले महिला कुल 6 लोगों से मिली वही 6 लोग उसे काम दिलाने और नया कमरा किराये पर दिलवाने के बहाने उसे बहला फुसला कर ले गए उसके साथ एक होटल के कमरे में सात दिनों तक गैंगरेप करते रहे। उसके बाद उसे नए किराये के कमरे में ले जाकर फिर से उसके साथ सात दिनों तक गैंगरेप किया। गैंगरेप पीड़िता ने विगत 17 सितंबर को कामां थाने में मामला दर्ज कराते हुए छह आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप करने का आरोप लगाया है। महिला ने पुलिस को बताया कि महिला को 6 लोगों ने उसके बच्चे को भी जान से मारने के लिए धमकी दी थी। अब पुलिस ने मामले की गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश जारी है।