Rajasthan: Four killed in road accident

जीप की ट्रक से आमने-सामने हई भीषण टक्कर में चार लोगों की मौत, अंतिम संस्कार के बाद लौट रहे थे घर

Road accident news : जीप में सवार लोग एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार के बाद उदयपुर से इंदौर लौट रहे थे। jiapur news

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 PM IST
,
Published Date: September 17, 2022 1:50 pm IST

जयपुर। Road accident in jaipur : राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में एक दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

 

पुलिस के अनुसार यह हादसा शुक्रवार देर रात गांव मोरवन के पास उस समय हुआ, जब एक जीप सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। जीप में सवार लोग एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार के बाद उदयपुर से इंदौर लौट रहे थे।

यह भी पढ़ें :  पीएम मोदी ने भारत जोड़ो यात्रा से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए चीता छोड़ने का तमाशा खड़ा कियाः कांग्रेस

Road accident in jaipur :  मंगलवाड़ के थानाधिकारी रमेश कविया ने बताया कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। उन्होंने कहा कि सभी घायलों को मंगलवाड़ में प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया गया है।

कविया के मुताबिक मृतकों की पहचान इंदौर निवासी सोहेल, शकीला, राजा और जाहिद के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि मृतकों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है जिसके बाद उनके शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें :  पीएम मोदी की सभा से लौट रही बस पलटी, मची चीख पुकार, 12 महिला सहित 15 घायल