MLA Zubair Khan Rajasthan Passes Away today

MLA Zubair Khan Rajasthan: कद्दावर कांग्रेस नेता का निधन, सुबह-सुबह ली अंतिम सांस, लंबे समय से थे बीमार

MLA Zubair Khan Rajasthan: कद्दावर कांग्रेस नेता का निधन, सुबह-सुबह ली अंतिम सांस, लंबे समय से थे बीमार

Edited By :  
Modified Date: September 14, 2024 / 10:11 AM IST
,
Published Date: September 14, 2024 9:14 am IST

जयपुर: MLA Zubair Khan Rajasthan  राजस्थान में अलवर की रामगढ़ सीट से कांग्रेस विधायक जुबेर खान का शनिवार सुबह निधन हो गया। खान की पत्नी साफिया जुबेर ने बताया कि उनके शौहर कुछ समय से बीमार थे। खान ने आज सुबह 5.50 बजे अंतिम सांस ली। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और अन्य नेताओं ने खान के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

Read More: MP Panchayat by-Election Result 2024 : PCC चीफ जीतू पटवारी फिर नाकाम..अपने गृह क्षेत्र में भी कांग्रेस को नहीं दिला पाए जीत, BJP ने फेर दिया अरमानों पर पानी 

MLA Zubair Khan Rajasthan  इसके साथ ही विधानसभा में कांग्रेस विधायकों की संख्या घटकर 65 रह गई है। राजस्थान विधानसभा में कुल 200 सीट हैं जिनमें से अब सात सीट खाली हैं। पांच विधायक लोकसभा चुनाव में सांसद चुने गए थे और भाजपा के एक विधायक का कुछ समय पहले निधन हो गया था।

Read More: Raipur Crime News: रायपुर में इस थाने के पीछे कार में भरा था ऐसा चीज, देखकर फटी रह गई पुलिस की आंखें

बता दें जुबेर खान 1990, 1993 और 2003 में कांग्रेस के टिकट पर विधायक रहे। 1998, 2008 और 2013 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े, लेकिन बीजेपी के ज्ञानदेव आहूजा ने उन्हें हराया। इसके बाद पार्टी ने 2018 में उनकी पत्नी साफिया जुबेर को टिकट दिया। जिन्होंने बीजेपी प्रत्याशी सुखवंत सिंह को 12 हजार से ज्यादा वोटों से हराया। जुबेर खान ने 2023 के विधानसभा चुनाव में अलवर जिले की रामगढ़ सीट से बीजेपी उम्मीदवार जय आहूजा को 19696 मतों से हराकर जीत दर्ज की थी।

Read More: Ration Card Navinikaran Last Date: राशनकार्ड नवीनीकरण की डेट बढ़ी, KYC करवाने का सरकार ने दिया अंतिम मौका! चूके तो नहीं मिलेगा राशन

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers