जयपुर: राजस्थान में सियासी उठा-पठक के बीच सोशल मीडिया पर लगातार बयानबाजी का दोर जारी है। इसी कड़ी में राजस्थान में एक कांग्रेस विधायक ने ट्वीट कर सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ बड़ा बयान दिया है। विधायक ने कांग्रेस पार्टी में निष्ठा का मतलब सीएम अशोक गहलोत की गुलामी बताया है। हमें वो मंजूर नहीं है। वहीं दूसरी ओर सचिन पायलट से पद छिने जाने के बाद पाली जिला कांग्रेस अध्यक्ष चुन्नीलाल चड़ावास ने भी इस्तीफा दे दिया है।
दरअसल गौर जिले के लाडनूं विधायक और यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मुकेश भाकर ने बगावती तेवर दिखाते हुए ट्वीट कर लिखा है कि ‘जिंदा हो तो जिंदा नजर आना जरूरी है, उसूलों पर आंच आए तो टकराना जरूरी हैं। कांग्रेस का निष्ठा का मतलब है अशोक गहलोत की गुलामी। वो हमें मंजूर नहीं।’
बता दें कि राजस्थान में विधायकों की खरीद फरोख्त की कथित कोशिशों के बीच एसओजी व एसीबी में मामला दर्ज होने और फिर उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को पूछताछ के लिए एसओजी का नोटिस मिलने के बाद से राजस्थान की राजनीति में भूचाल आ गया। सचिन पायलट नाराज होकर दिल्ली चले आए। अपने समर्थक विधायकों को भी एक होटल में ठहरा दिया। उसके बाद से सचिन पायलट व उनके समर्थक विधायकों के बगावती देखने को मिल रहे हैं। गहलोत सरकार के अल्पमत में होने का दावा किया जाने लगा है।
Read More: छत्तीसगढ़ में आज 36 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, राजधानी में फिर मिले 14 संक्रमित
” जिंदा हो तो जिंदा नजर आना जरूरी है
उसूलों पर आंच आए तो टकराना जरूरी है”कांग्रेस में निष्ठा का मतलब है अशोक गहलोत की गुलामी।
वो हमें मंजूर नहीं।— Mukesh Bhakar (@MukeshBhakar_) July 13, 2020
हरियाणा में विधानसभा समितियों का गठन किया गया
2 hours ago