जयपुर: Rajasthan Collector Transfer राजस्थान सरकार ने भारतीय वन सेवा (आईएफएस) के 36 अधिकारियों का सोमवार को स्थानांतरण कर दिया। इसके साथ ही, सरकार ने सात अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। कार्मिक विभाग ने सोमवार रात इस बारे में आदेश जारी किया। इसके तहत मुनीश कुमार गर्ग को प्रधान मुख्य वन संरक्षक (कार्य आयोजना व वन बंदोबस्त-जयपुर) पद पर तैनात किया गया। आदेश के मुताबिक आईएफएस अरिंदम तोमर को प्रधान मुख्य वन संरक्षक व मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक, नमिता जे. प्रियदर्शी को अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (प्रशासन-जयपुर) तथा वेंकटेश शर्मा को शासन सचिव (वन विभाग-जयपुर) बनाया गया है। सरकार ने गर्ग सहित सात अधिकारियों को अन्य पदों का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा है। इससे पहले, दिन में राज्य सरकार ने पुलिस व प्रशासनिक ढांचे में फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 33 और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 16 अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
Rajasthan Collector Transfer कैलाश चंद मीना को सीएम गहलोत के गृह जिले जोधपुर का संभागीय आयुक्त बनाया गया गया है। जबकि अनिल कुमार अग्रवाल को धौलपुर का कलेक्टर बनाया गया है। जबकि प्रकाश राजपुरोहित को जयपुर का कलेक्टर बनाया गया है। आईएएस टीना डाबी को जैसलमेर का कलेक्टर बनाया गया है। टीना डाबी पहली बार किसी जिले की कलेक्टर बनीं है। गहलोत सरकार ने आज ही 16 आईपीएस अफसरों के भी तबादले किए है।
कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार वीना प्रधान को आयुक्त विभागीय जांच विभाग जयपुर, कैलाश चंद मीना संभागीय आयुक्त जोधपुर, प्रतिभा सिंह निदेशक पंचायतीराज विभाग, विजय पाल सिंह प्रंबध निदेशक, रास्थान पर्यटन विकास निगम, कुमारी रेणु जयपाल आय़ुक्त, महिला अधिकारिता विभाग, रश्मि गुप्ता निदेशक, जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग जयपुर, विश्राम मीना मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड एवं आयुक्त नगर निगम जयपुर हैरिटेज, प्रकाश राजपुरोहित जिला कलेक्टर जयपुर, जितेंद्र कुमार सोनी जिला कलेक्टर अलवर, विश्वमोहन शर्मा संयुक्त शासन सचिव राजस्व विभाग, शिवप्रसाद नकाते एमडी रीको, संदेश नायक निदेशक स्वच्छ भारत मिशन जयपुर, अनिल कुमार अग्रवाल कलेक्टर धौलपुर, ओमप्रकाश कसेरा आयुक्त निवेश संवर्धन ब्यूरो जयपुर, आशीष गुप्ता आयुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव सूचना प्रौद्योगिकी का पद पर तबादला किया है।
राज्य सरकार ने आईएएस टीना डाबी के पति डाॅ. प्रदीप के. गवाड़े का भी तबादला कर दिया है। गवाड़े को प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य खान एव खनिज निगम लिमिटेड एवं निदेशक पेट्रोलियम उदयपुर लगाया गया है। मनीष अरोड़ा को अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजस्थान हथकर्घा विकास निगम जयपुर लगाया गया है। टीना डाबी को जैसलमेर का कलेक्टर बनाया गया है।
Read More: जब सीएम ने खेला बैडमिंटन, कभी शिवराज की चिड़िया इधर तो कभी चिड़िया उधर
इंद्रजीत यादव को डूंगरपुर का कलेक्टर बनाया गया है। प्रताप सिंह को प्रबंधक निदेशक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम, अमित यादव संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी और रविंद्र गोस्वामी को बूंदी का कलेक्टर बनाया गया है। अर्तिका शुक्ला मुख्य कार्याकारी अधिकारी माडा अलवर लगाए गए है। अवधेश मीना को आयुक्त जोधपुर विकास प्राधिकरण जोधपुर, गौरव सैनी सहायक मुख्य कार्यकारी अधिकी हैल्थ एश्योरेंस, सुशील कुमार आयु्क्त नगर निगम अजमेर, देंवेंद्र कुमार शर्मा संयुक्त शासन सचिव कार्मिव विभाग, श्री निधि बीटी मुख्य कार्यकारी अधिकारी माडा भरतपुर और टी शुभमंगला को मुख्य कार्यकारी अधिकारी माडा सिरोही लगाया गया है।
Read More: भारतीय रेलवे ने आज 175 ट्रेनों को किया रद्द, घर से निकलने से पहले देख लें पूरी सूची
आईपीएस प्रसन्न कुमार खमेसरा को महा निरीक्षक पुलिस कोटा रेंज , गौरव श्रीवास्तव को महा निरीक्षक पुलिस भरतपुर रेंज , विकास कुमार को महा निरीक्षक पुलिस एटीएस जयपुर , कैलाश चंद विश्नोई को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पुलिस आयुक्तालय जयपुर , श्वेता धनकड़ पुलिस उपायुक्त जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन , प्रीति जैन को निदेशक इंटेलिजेंस ट्रेंनिंग अकैडमी जयपुर , प्रदीप मोहन शर्मा को कमांडेंट हाड़ी रानी बटालियन अजमेर , राजीव प्रचार को पुलिस आयुक्त पूर्व पुलिस आयुक्त जयपुर , पहलाद सिंह को पुलिस उपायुक्त यातायात जयपुर , अनिल कुमार को पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ , मृदुल कच्छावा को पुलिस अधीक्षक झुंझुनू , अमृता दोहुन पुलिस उपायुक्त जोधपुर शहर पूर्व पुलिस आयुक्तालय , वंदिता राणा को पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर पश्चिम , राजकुमार चौधरी को कमांडेंट बटालियन आरएसी बीकानेर , संजीव नैन को पुलिस अधीक्षक दौसा , योगेश गोयल को पुलिस उपायुक्त जयपुर से दक्षिण को लगाया गया है ।
ओडिशा: बीजद विधायक के भाई के परिसरों पर ईडी के…
31 mins ago