जयपुर। corona cases increasing in india : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की।
गहलोत ने रविवार को ट्वीट किया, ‘‘अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, भारत समेत दुनिया के कई देशों में कोविड-19 के मामले धीरे-धीरे पुनः बढ़ने लगे हैं। बीते दिन भारत में संक्रमण के 2500 से अधिक मामले सामने आए हैं एवं 15 लोगों की जान गई है। ऐसा देखने में आया है कि आमजन में भी संक्रमण को लेकर गंभीरता अब कम हो गई है।’’
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कार के ट्रक से टकराने से 5 लोगों की मौत, मृतकों में एक ही परिवार के 3 बच्चे
rising cases of coronavirus infection : मुख्यमंत्री ने कहा कि विशेषज्ञों के अनुसार,‘‘ हमें यह बात ध्यान रखनी है कि कोविड-19 कहीं गया नहीं है। यह हमेशा हमारे बीच रहेगा इसलिए सावधानी रखनी बेहद आवश्यक है।’’
गहलोत ने लोगों से मास्क लगाने व टीके की दोनों खुराक लेने के बाद चिकित्सक की सलाह पर एहतियाती खुराक भी लेने की अपील की है।
यह भी पढ़ें: अजय सिंह बिष्ट से कैसे बने योगी आदित्यनाथ ? जानिए एक संन्यासी से दोबारा CM बनने तक का सफर