जयपुरः CM Bhajan Lal Sharma’s tongue slipped सोशल मीडिया पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सीएम शर्मा कुछ ऐसा दिया है, जिससे प्रदेश की सियासत गर्म हो गई है। दरअसल, राजस्थान में सात सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर इन दिनों प्रचार अभियान जोरों पर हैं। बीजेपी और कांग्रेस के शीर्ष नेता अपने-अपने उम्मीदवारों के लिए वोट मांग रहे हैं। इसी क्रम में टोंक जिले की देवली-उनियारा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राजेन्द्र गुर्जर के समर्थन में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उनकी जुबान फिसल गई और बोले कि कश्मीर से धारा 370 नहीं हटेगी।
CM Bhajan Lal Sharma’s tongue slipped मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि आपने देखा होगा कि जम्मू कश्मीर में कांग्रेस के लोग उन लोगों के साथ खड़े हैं जो कह रहे हैं कि धारा 370 को हटाएंगे। क्या ये हटा पाएंगे क्या? मैं आपसे पूछना चाहता हूं। राहुल गांधी जी आपकी तो बात छोड़िए, आप अपने पापा जी को भी ले आएं तो कश्मीर से धारा 370 नहीं हट सकती है।’ सीएम भजनलाल ने धारा 370 को खत्म करने के फैसले को मोदी सरकार द्वारा लिए गए प्रमुख फैसलों में से एक बताया।
इस दौरान सीएम भजनलाल ने कहा कि हमने राममंदिर की तारीख भी बताई और मंदिर भी बनाकर दिया। कांग्रेस देश में भ्रष्टाचार की जननी है। कांग्रेसी को नफरती भाषा पसंद है। राजस्थान में जब कन्हैया लाल की मौत हुई तो यह कांग्रेसी मुंह पर टेप लगाकर बैठ गए थे।’ आपको बता दें कि राजस्थान की झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूम्बर और रामगढ़ सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को होगा। वहीं मतगणना 23 नवंबर को होगी।