जयपुरः Rajasthan CM कांग्रेस पार्टी में इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। एक ओर जहां पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है तो वहीं दूसरी ओर राजस्थान में पार्टी नेताओं के बीच घमासान मचा हुआ है। दरअसल इस बात की अटकलें लगाई जा रही है कि सीएम अशोक गहलोत काग्रेस के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष हो सकते हैं। इसके बाद से पार्टी में कलह शुरू हो गई है। इन सब के बीच मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के दावे ने आग को और हवा दे दी है। मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने दावा किया है कि पार्टी 92 विधायक इस्तीफा देने जा रहे हैं।
Read More: LPG Price Update: बड़ी राहत! कम हो सकते हैं LPG सिलेंडर के दाम! सरकार ने दिए ऐसे संकेत
Rajasthan CM मिली जानकारी के अनुसार बीते कल यानि रविवार को राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा के लिए विधायकों और पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक के लिए केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश प्रभारी अजय माकन और वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को राजस्थान भेजा था। उनसे कहा गया था कि वह हमेशा की तरह बैठक में प्रस्ताव पारित कराएं कि नए मुख्यमंत्री का फैसला पार्टी नेतृत्व पर छोड़ते हैं, लेकिन जयपुर में कुछ और ही हालात थे।
AICC पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन दोनों आज दिल्ली जाएंगे और शीर्ष नेतृत्व को रिपोर्ट सौंपेंगे। नाराज विधायक पर्यवेक्षकों से मिलने के लिए तैयार नहीं हैं। हाईकमान से चर्चा के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी: सूत्र
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 26, 2022
Read More: शाहरुख खान ने किया कुछ ऐसा, जमकर हो रहे ट्रेंड, फैंस बांध रहे तारीफों के पुल
इन विधायकों का कहना था कि मुख्यमंत्री के चयन में उनकी राय नहीं ली गई। गहलोत समर्थक विधायक बैठक में शामिल न होकर विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के आवास पर पहुंचे और अपने तेवर जाहिर कर दिए। देर रात तक केंद्रीय पर्यवेक्षक भी नाराज विधायकों को मना नहीं सके।
Read More: शराब ठेके से लोगों ने हड़पे 2 करोड़ 80 लाख रुपए, ऐसे हुआ मामले का खुलासा
वहीं, सूत्रों के हवाले खबर आ रही है कि एआईसीसी पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन दोनों आज दिल्ली जाएंगे और शीर्ष नेतृत्व को रिपोर्ट सौंपेंगे। नाराज विधायक पर्यवेक्षकों से मिलने के लिए तैयार नहीं हैं। हाईकमान से चर्चा के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पार्सल में लाश, देखते ही खड़े हो गए महिला के…
4 hours ago