Rajasthan CM: 90 Congress MLAS Will Resign: Minister khachariyawas

’90 विधायक एक साथ देंगे इस्तीफा’ सियासी बवाल के बीच राजस्थान से दिल्ली पहुंचे अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे

'90 विधायक एक साथ देंगे इस्तीफा’ ! Rajasthan CM: 90 Congress MLAS Will Resign says Minister pratap singh khachariyawas

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 PM IST
,
Published Date: September 26, 2022 9:17 am IST

जयपुरः Rajasthan CM कांग्रेस पार्टी में इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। एक ओर जहां पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है तो वहीं दूसरी ओर राजस्थान में पार्टी नेताओं के बीच घमासान मचा हुआ है। दरअसल इस बात की अटकलें लगाई जा रही है कि सीएम अशोक गहलोत काग्रेस के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष हो सकते हैं। इसके बाद से पार्टी में कलह शुरू हो गई है। इन सब के बीच मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के दावे ने आग को और हवा दे दी है। मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने दावा किया है कि पार्टी 92 विधायक इस्तीफा देने जा रहे हैं।

Read More: LPG Price Update: बड़ी राहत! कम हो सकते हैं LPG सिलेंडर के दाम! सरकार ने दिए ऐसे संकेत

Rajasthan CM मिली जानकारी के अनुसार बीते कल यानि रविवार को राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा के लिए विधायकों और पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक के लिए केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश प्रभारी अजय माकन और वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को राजस्थान भेजा था। उनसे कहा गया था कि वह हमेशा की तरह बैठक में प्रस्ताव पारित कराएं कि नए मुख्यमंत्री का फैसला पार्टी नेतृत्व पर छोड़ते हैं, लेकिन जयपुर में कुछ और ही हालात थे।

Read More: शाहरुख खान ने किया कुछ ऐसा, जमकर हो रहे ट्रेंड, फैंस बांध रहे तारीफों के पुल 

इन विधायकों का कहना था कि मुख्यमंत्री के चयन में उनकी राय नहीं ली गई। गहलोत समर्थक विधायक बैठक में शामिल न होकर विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के आवास पर पहुंचे और अपने तेवर जाहिर कर दिए। देर रात तक केंद्रीय पर्यवेक्षक भी नाराज विधायकों को मना नहीं सके।

Read More: शराब ठेके से लोगों ने हड़पे 2 करोड़ 80 लाख रुपए, ऐसे हुआ मामले का खुलासा 

वहीं, सूत्रों के हवाले खबर आ रही है कि एआईसीसी पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन दोनों आज दिल्ली जाएंगे और शीर्ष नेतृत्व को रिपोर्ट सौंपेंगे। नाराज विधायक पर्यवेक्षकों से मिलने के लिए तैयार नहीं हैं। हाईकमान से चर्चा के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Read More: दूसरे दिन ही ‘चुप’ की कमाई में भारी गिरावट, अच्छे रिव्यू मिलने के बावजदू नहीं मिले ज्यादा Screens 

कल क्या हुआ मिनट टू मिनट अपडेट

  • 6ः58- विधायकों की बैठक से पहले पर्यवेक्षकों से मुलाकात करने पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत।
  • 7ः02- विधायकों की बैठक में देरी, पर्यवेक्षकों से अशोक गहलोत ने की मुलाकात।
  • 8ः38- कांग्रेस विधायकों की बैठक में पहले शामिल होने घर से निकले सचिन पायलट।
  • 9ः20-मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का 92 विधायकों संग इस्तीफे का दावा।
  • 10ः10- अजय माकन जयपुर में सीएम हाउस पहुंचे। मल्लिकार्जुन खड़गे सचिन पायलट और रघु शर्मा भी थे।
  • 10ः45- कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि सोनिया गांधी ने विधायकों से बातचीत करने का निर्देश दिया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक