राजस्थान : बीएसएफ महानिदेशक दलजीत चौधरी जैसलमेर सीमा के दौरे पर |

राजस्थान : बीएसएफ महानिदेशक दलजीत चौधरी जैसलमेर सीमा के दौरे पर

राजस्थान : बीएसएफ महानिदेशक दलजीत चौधरी जैसलमेर सीमा के दौरे पर

:   Modified Date:  October 10, 2024 / 04:29 PM IST, Published Date : October 10, 2024/4:29 pm IST

जयपुर, 10 अक्टूबर (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक दलजीत सिंह ने बृहस्पतिवार को राजस्थान के जैसलमेर में स्थित प्रसिद्ध तनोट माता मंदिर में पूजा की।

सिंह दो दिन के अधिकारिक दौरे पर जैसलमेर पहुंचे हैं।

आधिकारिक बयान के अनुसार, महानिदेशक (सीमांत मुख्यालय-राजस्थान) एमएल गर्ग के साथ सिंह तनोट माता मंदिर के प्रांगण में पहुंचे, जहां उन्होंने मंदिर परिसर में मौजूद विजय स्तम्भ पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

यहां सीमा सुरक्षा बल की विशेष गार्ड द्वारा ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया।

सिंह ने बाद में बल के अधिकारियों से मुलाकात कर जैसलमेर की अंतरराष्ट्रीय सीमा की सामरिक सुरक्षा व्यवस्था के बारे में विचार-विमर्श किया और सीमा पर्यटन के अन्तर्गत चल रहे कार्यों का जायजा लिया।

उन्होंने मौजूदा सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिए और सीमा सुरक्षा बल को मजबूत करने के लिए आधुनिक तकनीक के प्रयोग करने पर जोर दिया एवं बल में चल रही तमाम कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया।

बयान के अनुसार, सिंह ने सीमा पर विषम परिस्थितियों में निरंतर अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे सीमा सुरक्षा बल के जवानों की हौसला अफजाई की।

भाषा सं पृथ्वी कुंज जितेंद्र

जितेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)