जयपुर, 30 जनवरी (भाषा) राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के लहसोड़ा गांव के पास एक कुएं में एक महिला और उसके दो बच्चों के शव मिले हैं। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बृहस्पतिवार को बताया कि यह महिला अपने बच्चों के साथ 25 जनवरी से लापता थी।
रवांजना डूंगर थानाधिकारी हरिमन मीणा ने बताया कि महिला के ससुर ने अपनी पुत्रवधू और दोनों पोतों के लापता होने की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इन तीनों के शव बुधवार को पास के कुएं में मिले।
उन्होंने बताया कि रमेश योगी की पत्नी अनीशा योगी (30) और उसके दो बेटों हिमांशु (7) और दक्ष (5) के शव कुएं से निकाल कर पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिवार को सौंप दिए गए हैं।
मीणा ने बताया कि 25 जनवरी को महिला ने कथित तौर पर दोनों बच्चों को चुन्नी में लपेटकर कुएं में छलांग लगा दी थी। परिवार वाले उनकी तलाश करते रहे। कुएं से बदबू आ रही थी और महिला तथा दो बच्चों के शव तैरते हुए दिखाई दिए।
महिला ने खेत में ली गई अपनी आखिरी सेल्फी अपने पति रमेश को भेजी थी जो रेलवे में तकनीशियन है।
पुलिस ने बताया कि इस पर रमेश ने अपने पिता को फोन कर अनीशा और बच्चों के बारे में पूछा और बताया कि उसने सरसों के खेत से तीनों की तस्वीरें भेजी हैं। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला है।
भाषा पृथ्वी
मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)