जयपुर, 14 दिसंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हरियाणा प्रभारी सतीश पूनिया ने शनिवार को दिवंगत सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) सुरेंद्र सिंह ओला को नीमराणा के माजरा काठ स्थित उनके पैतृक निवास पर श्रद्धांजलि दी।
पूनिया ने प्रशासनिक अधिकारियों से फोन पर बात की और परिजनों की मांगों पर हर संभव मदद करने को कहा।
उन्होंने कहा कि सुरेंद्र सिंह ओला की मौत बेहद दुखद है, जिन्होंने अपनी ड्यूटी के दौरान जान गंवा दी।
भाजपा नेता ने कहा कि पार्टी संगठन, राज्य सरकार और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उनके परिवार के साथ मजबूती से खड़े हैं तथा सरकार मृतक के परिवार को सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है।
जयपुर में बुधवार को मुख्यमंत्री शर्मा के काफिले में शामिल सुरक्षा वाहन को एक टैक्सी कार ने टक्कर मार दी थी, जिसमें पांच पुलिसकर्मियों समेत सात लोग घायल हो गए थे।
यातायात पुलिस के एएसआई सुरेंद्र सिंह का उपचार के दौरान निधन हो गया था।
भाषा पृथ्वी जितेंद्र
जितेंद्र
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)