Sachin Pilot praised Ashok Gehlot

Rajasthan Assembly Elections 2023 : गहलोत-पायलट के बीच हो गया सब ठीक? प्रदेश सरकार के लिए सचिन पायलट ने कहा कुछ ऐसा, सुनकर CM को भी नहीं हुआ यकीन

Rajasthan Assembly Elections 2023: कांग्रेस नेता सचिन पायलट राजस्थान में लगातार दूसरी बार कांग्रेस सरकार बनने के दावे कर रहे हैं।

Edited By :  
Modified Date: September 11, 2023 / 05:42 PM IST
,
Published Date: September 11, 2023 5:42 pm IST

Sachin Pilot praised Ashok Gehlot : जयुपर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए काफी कम समय बचा हुआ है। कांग्रेस की गहलोत सरकार पूरे जोर के साथ चुनाव प्रसार में लगी हुई है। गहलोत सरकार के पांच सालों में कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने लगातार सीएम अशोक गहलोत पर आरोप लगाते हुए उनकी नींद उड़ा दी थी। कई मुद्दों को लेकर सचिन पायलट ने गहलोत सरकार को घेरा। एक तरफ जहां अशोक गहलोत अपने तीखे बयानों से अशोक गहलोत पर आरोप लगाते थे लेकिन चुनाव आते ही अब उनकी तारीफ करने में लगे हुए है।

read more : Sleep disorder: नींद की कमी कहीं बिगाड़ न दे आपकी मानसिक स्थिति,नजरअंदाज न करें 

Sachin Pilot praised Ashok Gehlot : बता दें कि आलाकमान के हस्तक्षेप के बाद पहले गहलोत और पायलट के बीच हुई सुलह के बाद ना सिर्फ पायलट ने अपने बगावती तेवर शांत कर लिए बल्कि राजस्थान में लगातार दूसरी बार कांग्रेस सरकार बनने के दावे कर रहे हैं। इतना ही नहीं अब सचिन पायलट अशोक गहलोत के प्रचार प्रसार में भी लगे हुए है। सचिन में पायलट ने कहा कि राज्य में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार ने अपराध के मामलों में तेजी से कार्रवाई की है।

उन्होंने मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि चुनाव आते ही ये जनता के बीच जाकर उन्हें गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में अपराध के मामले अधिक हुए हैं, लेकिन भाजपा के नेता राजस्थान में विधानसभा चुनाव को देखते हुए यहां कानून-व्यवस्था को मुद्दा बना रहे हैं।

 

सचिन पायलट ने भाजपा नेताओं के बयान पर किया पलटवार

बता दें कि प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाओं को लेकर भाजपा नेताओं द्वारा कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को निशाना बनाए जाने पर पलटवार करते हुए पायलट ने दौसा में कहा, ‘जब भी कहीं कोई प्रकरण हुआ है, उस पर तुरंत कार्रवाई की गई है और (कुछ ही) घंटों में लोगों को पकड़ा गया है… दोषियों पर संबंधित धाराएं लगाई गई हैं… उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।’ पायलट ने कहा, ‘…घटनाएं कहीं भी हो सकती हैं, लेकिन उसके तुरंत बाद कार्रवाई भी की गई है और हमारी हमेशा कोशिश रहती है कि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जाए।’

राजस्थान विधानसभा चुनाव | Rajasthan assembly elections | CM Ashok Gehlot-Sachin Pilot

IBC24 मध्य प्रदेश (सर्वे फॉर्म)

IBC24 छत्तीसगढ़ (सर्वे फॉर्म)

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक