राजस्थान : एसीबी ने वाणिज्यिक कर विभाग के अधिकारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया |

राजस्थान : एसीबी ने वाणिज्यिक कर विभाग के अधिकारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया

राजस्थान : एसीबी ने वाणिज्यिक कर विभाग के अधिकारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया

:   Modified Date:  September 11, 2024 / 01:04 AM IST, Published Date : September 11, 2024/1:04 am IST

जयपुर, 10 सितंबर (भाषा) राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को उदयपुर में वाणिज्यिक कर विभाग के संयुक्त आयुक्त को आठ लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एसीबी महानिदेशक रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी अधिकारी ने उसके रिसॉर्ट की जीएसटी सर्वे रिपोर्ट पर कोई कार्रवाई नहीं करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी।

शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी की टीम ने संयुक्त आयुक्त रवींद्र जैन को मंगलवार को उदयपुर में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी अधिकारी को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है तथा मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

भाषा

कुंज, रवि कांत रवि कांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)