गोकर्ण (कर्नाटक), 26 मार्च (भाषा) कर्नाटक के गृहमंत्री जी. परमेश्वर ने बुधवार को कहा कि सरकार, सहकारिता मंत्री केएन राजन्ना की अर्जी पर कानूनी दायरे में विवेकपूर्ण तरीके से विचार करेगी और आवश्यक कार्रवाई करेगी।
राजन्ना ने मंगलवार को परमेश्वर को एक अर्जी सौंपी थी, जिसमें उन्हें कथित तौर पर मोहपाश (हनीट्रैप) में फंसाने के प्रयास की जांच और आवश्यक कार्रवाई की मांग की गई थी।
परमेश्वर ने कहा, “उन्होंने (राजन्ना ने) मुझे एक अर्जी दी है, हम (सरकार) कानूनी दायरे में इसकी जांच करेंगे और आगे की कार्रवाई करेंगे।”
गृहमंत्री ने यहां पत्रकारों से कहा, “उन्होंने (राजन्ना ने) मुझे एक अर्जी दी है। मुझसे शिकायत नहीं की जा सकती, क्योंकि मैं पुलिस नहीं हूं। हम कानून के दायरे में अर्जी की जांच करेंगे और कार्रवाई करेंगे।”
परमेश्वर ने मंगलवार को कहा था कि सरकार कानूनी दल से परामर्श करने और मुख्यमंत्री सिद्धरमैया से चर्चा करने के बाद मामले के संबंध में आगे की कार्रवाई व जांच की प्रकृति पर फैसला करेगी।
भाषा जितेंद्र सुरेश
सुरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)