शराब के लिए लाइन में लगने वालों पर फूलों की वर्षा, शख्स ने बोला- इन्हीं के कंधों पर टिकी है अर्थव्यवस्था.. वीडियो वायरल | Rain showers of flowers for those who are on the line for alcohol, the person said - the economy rests on his shoulders

शराब के लिए लाइन में लगने वालों पर फूलों की वर्षा, शख्स ने बोला- इन्हीं के कंधों पर टिकी है अर्थव्यवस्था.. वीडियो वायरल

शराब के लिए लाइन में लगने वालों पर फूलों की वर्षा, शख्स ने बोला- इन्हीं के कंधों पर टिकी है अर्थव्यवस्था.. वीडियो वायरल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : May 5, 2020/5:25 am IST

दिल्ली। लॉकडाउन के दौरान के शराब की दुकान खुलने के बाद ठेकों पर लोगों की लंबी लाइन लग रही है। चंद्रानगर क्षेत्र के एक शराब के दुकान के बाहर लोगों की लंबी कतारें दिखीं।

पढ़ें- महाराष्ट्र में आज 771 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि और 35 की मौत, अकेले मुंबई मे…

इसी बीच एक व्यक्ति ने लाइन में लगने वाले सभी लोगों पर फूलों की बारिश कर दी। इस दौरान किसी ने मुंह छुपा लिया तो कोई कैमरे से बचते नजर आया।

पढ़ें- पिछले 24 घंटे के भीतर भारत में मिले 2553 नए कोरोना मरीज, 1074 लोग स..

 फूलों की बारिश करते हुए शख्स लगातार बोल रहा था कि आप ही देश की अर्थव्यवस्था हो। 

पढ़ें- NAM शिखर सम्मेलन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े पीएम मोदी,

बता दें करीब दो महीनें बाद शराब की दुकानें खुली हैं। लिहाजा सड़कों पर लंबी-लंबी कतारे लग रही हैं।