Rain alert in 5 states of the country : नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में बारिश का कहर देखा जा रहा है। कहीं कहीं पर तो पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। महाराष्ट्र, दिल्ली समेत कई राज्यों में भारी बारिश के कारण जलभराव हो गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है। इधर, बीती रात राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में भी राहत की बौछारें हुईं।
Rain alert in 5 states of the country : हिमाचल प्रदेश के शिमला में भारी बारिश जारी है। आईएमडी के मुताबिक, अगले 5 दिनों तक राज्य के अधिकतर इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी है। आज के लिए ऑरेंज अलर्ट और कल के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मौसम विभाग ने बताया है कि 29 जून तक पूर्वी राजस्थान में भारी से अति भारी बारिश की संभावनाएं हैं।
read more : अगले 72 घंटे में अति भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी की चेतावनी
IMD के अनुसार, अगले पांच दिनों तक भारत के पूर्व और पूर्वोत्तर हिस्सों में गरज और चमक के साथ बारिश हो सकती है। दक्षिण भारतीय राज्य 5 दिनों में भारी बारिश के गवाह बन सकते हैं। इस दौरान केरल, तेलंगाना, कर्नाटक विशेष रूप से प्रभावित हो सकते हैं। कोंकण और गोवा, गुजरात और मध्य महाराष्ट्र जैसे पश्चिम भारतीय क्षेत्रों में अलग-अलग इलाकों में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है।
Tirupati Stampede: तिरुपति मंदिर में भगदड़ में 4 लोगों की…
54 seconds ago