Special Trains for Magh Mela: रेलवे अक्सर यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए तरह तरह के प्रयास करता रहता है। इसी बीच मकर संक्रांति और माघ मेला के देखते हुए रेलवे ने यात्रियों को बड़ी सौगात दी है। बता दें कि रेलवे की ओर से अनारक्षित मेला विशेष गाड़ियां चलाई जायेंगी, ताकि किसी को भी यात्रा के दौरान परेशानी का सामना न करना पड़े।
यहां देखें ट्रेनों का शेड्यूल
- गाड़ी संख्या 05109 बनारस-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी 14, 24 जनवरी, 08, 13, 23 फरवरी और 07 मार्च, 2024 को बनारस से रात 22.30 बजे प्रस्थान कर भूलनपुर से 22.37 बजे, हरदत्तपुर से 22.46 बजे, राजातालाब से 22.54 बजे, बहेरवा हाल्ट से 23.01 बजे, निगतपुर से 23.08 बजे, कछवा रोड 23.16 बजे, कटका से 23.27 बजे, माधो सिंह से 23.48 बजे, अहिमनपुर से 23.54 बजे, दूसरे दिन अलमऊ हाल्ट से 00.01 बजे, ज्ञानपुर रोड से 00.14 बजे, सराय जगदीश से 00.22 बजे, जंगीगंज से 00.28 बजे, अतरौरा से 00.36 बजे, भीटी से 00.44 बजे, हंडिया खास से 00.53 बजे, सैदाबाद से 01.01 बजे, रामनाथपुर से 01.13 बजे तथा झूसी से 01.30 बजे छूटकर प्रयागराज रामबाग 02.00 बजे पहुंचेगी।
- वापसी यात्रा में ट्रेन नंबर 05110 प्रयागराज रामबाग-बनारस अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी 15, 25 जनवरी, 09, 14, 24 फरवरी और 08 मार्च, 2024 को प्रयागराज रामबाग से 09.25 बजे प्रस्थान करेगी. इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 10 और एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 12 कोच लगाये जायेंगे।
- गाड़ी संख्या 05111 बनारस-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी 15, 25 जनवरी, 09, 14, 24 फरवरी और 08 मार्च, 2024 को बनारस से 08.00 बजे प्रस्थान कर भूलनपुर से 08.07 बजे, हरदत्तपुर से 08.16 बजे, राजातालाब से 08.24 बजे, बहेरवा हाल्ट से 08.31 बजे, निगतपुर से 08.38 बजे, कछवा रोड 08.46 बजे, कटका से 08.57 बजे, माधो सिंह से 09.07 बजे, अहिमनपुर से 09.13 बजे, अलमऊ हाल्ट से 09.20 बजे, ज्ञानपुर रोड से 09.29 बजे, सराय जगदीश से 09.37 बजे, जंगीगंज से 09.43 बजे, अतरौरा से 09.51 बजे, भीटी से 09.57 बजे, हंडिया खास से 10.06 बजे, सैदाबाद से 10.16 बजे, रामनाथपुर से 10.28 बजे तथा झूसी से 10.40 बजे छूटकर प्रयागराज रामबाग 11.30 बजे पहुंचेगी।
- वापसी यात्रा में ट्रेन नंबर 05112 प्रयागराज रामबाग-बनारस अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी 15, 25 जनवरी, 09, 14, 24 फरवरी और 08 मार्च, 2024 को प्रयागराज रामबाग से 17.10 बजे प्रस्थान करेगी. इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 10 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 12 कोच लगाये जायेंगे।
- 05113 भटनी-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी 08 फरवरी, 2024 को भटनी से चलेगी और प्रयागराज रामबाग 03.20 बजे पहुंचेगी।
- वापसी यात्रा में, 05114 प्रयागराज रामबाग-भटनी अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी 09 फरवरी को प्रयागराज रामबाग से 12.45 बजे प्रस्थान करेगी। इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 10 और एसएलआर के दो कोचों सहित कुल 12 कोच लगाये जायेंगे।
- गाड़ी संख्या 05115 गोरखपुर जं.-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी 08 फरवरी, 2024 को गोरखपुर जं. से 16.00 बजे प्रस्थान करेगी और प्रयागराज रामबाग 23.50 बजे पहुंचेगी।
- वापसी यात्रा में, 05116 प्रयागराज रामबाग-गोरखपुर जं. अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी 09 फरवरी को प्रयागराज रामबाग से 20.00 बजे प्रस्थान करेगी और गोरखपुर जं. 05.25 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 10 और एसएलआर के दो कोचों सहित कुल 12 कोच लगाये जायेंगे।