परीक्षार्थियों के विरोध-प्रदर्शन के बाद रेलवे ने एनटीपीसी, लेवल-1 की परीक्षाएं स्थगित कीं

परीक्षार्थियों का विरोध-प्रदर्शन हुआ हिंसक.. रेलवे ने एनटीपीसी, लेवल-1 की परीक्षाएं कीं स्थगित

परीक्षार्थियों के विरोध-प्रदर्शन के बाद रेलवे ने एनटीपीसी, लेवल-1 की परीक्षाएं स्थगित कीं

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 PM IST
,
Published Date: January 26, 2022 10:01 am IST

नयी दिल्ली, 26 जनवरी (भाषा) रेलवे ने अपनी भर्ती परीक्षाओं की चयन प्रक्रिया को लेकर परीक्षार्थियों के हिंसक विरोध-प्रदर्शन के बाद एनटीपीसी और लेवल-1 की परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला किया है। रेलवे के एक प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पढ़ें- मणिपुर का गमछा, उत्तराखंड की टोपी.. पीएम का सैल्यूट भी दिखा अलग

प्रवक्ता ने बताया कि रेलवे ने एक समिति भी बनाई है, जो विभिन्न रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की ओर से आयोजित परीक्षाओं में सफल और असफल होने वाले परीक्षार्थियों की शिकायतों की जांच करेगी।

पढ़ें- हस्तिनापुर में अर्चना गौतम की हेलीकॉप्टर को ‘नो एंट्री’.. एक्ट्रेस अब स्कूटी से करेंगी प्रचार

प्रवक्ता के मुताबिक, दोनों पक्षों की शिकायतें और चिंताएं सुनने के बाद समिति रेल मंत्रालय को एक रिपोर्ट सौंपेगी।

पढ़ें- पेंशन योजना का अंशदान 14% बढ़ाया गया.. दो बेटियों के बैंक खाते में 20-20 हजार की राशि देने का ऐलान.. जानिए

मंगलवार को रेलवे ने एक नोटिस जारी कर परीक्षार्थियों को चेतावनी दी थी कि प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ सहित अन्य गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल लोगों की रेलवे में भर्ती पर हमेशा के लिए पाबंदी लगा दी जाएगी। यह चेतावनी बिहार में कई जगहों पर प्रदर्शनकारी परीक्षार्थियों के रेलवे पटरियों पर धरने पर बैठने के मद्देनजर आई थी।

पढ़ें- सीएम बघेल ने जगदलपुर के लालबाग मैदान में फहराया तिरंगा.. प्रदेशवासियों को दी बधाई और शुभकामनाएं

 

 
Flowers